
Virat Kohli Net Worth: दुनिया के सबसे पॉपुलर Cricketer Virat Kohli का Net Worth कितना है? यह एक बड़ा सवाल है, इस समय इनके Instagram पर 260 Million से ज्यादा Followers है. ऐसा एडवरटाइजिंग कम्पनीज का मानना है की Virat Kohli Instagram के एक पोस्ट के लिए Rs 11.45 crore लेते है. एक अकड़े के हिसाब से 1100 करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ है विराट कोहली का
विराट कोहली क्रिकेट मैच से केवल एक मासिक में 1.3 करोड़ है. टेस्ट के लिए कोहली 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए विराट प्रति मैच फीस 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये लेते है और अगर विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप की बात करें तो विराट का प्रति विज्ञापन चार्ज 7 से 10 करोड़ के बीच है।
Virat Kohli Income Sources
दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर होने के साथ यह एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी है. इन्होने कई सारे बिज़नेस में इन्वेस्ट किये है, खुद के कई सारे बिज़नेस शुरू किये है जिसमे One8, Wrogn और FC Goa जैसे कई बिज़नेस शामिल है. इसके साथ यह BCCI के A+ Grade के प्लेयर है जहाँ से इन्हे हर साल करोड़ो की सैलरी मिलता है. इसके साथ एशिया के सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर Follow किये जाने वाले पर्सन है, जहाँ से हर महीने करोड़ो की कमाई करते है.