रायबरेली में धूमधाम से मनाया गया सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा—‘यह सिर्फ सेलिब्रेशन नहीं, सम्मान है

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

महराजगंज/रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के उत्साह और अपनापन का अनोखा नज़ारा आज महराजगंज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिला, जहाँ पूर्व सांसद और राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन बेहद गर्मजोशी और सम्मान के साथ मनाया गया। सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। हर तरफ रंगीन पोस्टर, बैनर और शुभकामनाओं से सजा माहौल एक बड़े उत्सव जैसा दिखाई दे रहा था। केक काटते ही पूरा कार्यालय तालियों और “Happy Birthday Sonia Ji” के नारों से गूंज उठा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सोनिया गांधी ने राजनीति को हमेशा सेवा और समर्पण की भावना के साथ जिया है। उनके कार्यकाल में रायबरेली और आसपास के क्षेत्रों में ‘development’ को नई दिशा मिली। चाहे सड़क निर्माण हो, बिजली की योजनाएँ हों या जनकल्याण के प्रोजेक्ट—हर जगह उनका एक मजबूत योगदान रहा है। सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता के दिल में सोनिया गांधी के लिए विशेष सम्मान है, क्योंकि उन्होंने हमेशा जनता को प्राथमिकता दी।

प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि सोनिया गांधी का व्यक्तित्व हमेशा ‘simplicity, dedication और humanity’ की मिसाल रहा है। उन्होंने कहा, “सोनिया जी के नेतृत्व में रायबरेली ने जितनी तरक्की देखी है, वह आज भी जिले के लोगों की यादों में दर्ज है। उनके जन्मदिन पर यहां जमा होना हमारे लिए सिर्फ खुशी नहीं, बल्कि गौरव की बात है। कांग्रेस पार्टी उनके विजन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

जन्मदिन मनाने के बाद मिठाई बांटी गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। पूरा माहौल परिवार की तरह आत्मीय और भावनात्मक था। कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी ने हमेशा संघर्ष से सीखा, आगे बढ़ीं, और जनता को अपनी प्राथमिकता बनाकर राजनीति में एक मिसाल कायम की।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल, मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद चौरसिया, राजकरन सिंह, निषाद अहमद, हनुमान जायसवाल, रामचंद्र सिंह, दिनेश चंद्र शुक्ला, भरत मिश्रा, राजेश भारती, रजत चौधरी, प्रिंशु वैश्य, कमलेश कुशमेश, जगमोहन, मोहम्मद साहिल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


Share this news
  • Related Posts

    वन माफिया के सामने क्यों बेअसर है वन विभाग? रायबरेली में हरे पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी से पर्यावरण संकट गहराया

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जनपद में इन दिनों जंगल नहीं, सवाल कट रहे हैं—और सवाल यह है कि आखिर दबंग वन माफियाओं…


    Share this news

    महराजगंज में OTS योजना ने बदली तस्वीर, बिजली बकाया निस्तारण के लिए शिविर में दिखा उत्साह

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS – One Time Settlement) लागू होते…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *