Realme P1 Launch Date in India: मिलेगा 12GB रैम और 5000mAh बैटरी!

Share this news

 Realme P1 Launch Date in India: रियलमी भारतीय बाज़ार में लांच करने का रहा है, अपने नए सीरीज का पहला स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Realme P1 है, इसके लीक्स सामने आ गये है, जिसके मुताबिक इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और मीडियाटेक डाईमेंसिटी का पावरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा. इसका लांच डेट कम्पनी ने कन्फर्म कर दिया जायेगा. साथ ही कम्पनी इसे 10 से 12 हज़ार के प्राइस पॉइंट के साथ मार्केट में उतारेगी. अगर आप भी यह  फ़ोन लेने की सोच रहे है, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

जैसा की आप सब जानते होंगे रियलमी एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Realme 12X 5G को भारत में लांच किया है, जिसके फीचर्स के लोग दीवाने हो गये है. Realme P1 में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 5000mAh का बैटरी मिल जायेगा, आज हम इस लेख में Realme P1 Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Realme P1 Launch Date in India

बात करें Realme P1 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी ने इसका लांच डेट कन्फर्म कर दिया है, रियलमी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर इस फ़ोन के लांच डेट की जानकारी साझा करते हुए बताया है की यह फ़ोन भारत में 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लांच होगा.
Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7050 के चिपसेट के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे पायनियर ग्रीन और नेविगेटर बेज कलर शामिल है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.


Share this news
  • Related Posts

    सलोन तहसील मुख्यालय की बिजली व्यवस्था शिथिल: अफसरों की गैरहाज़िरी और सिस्टम की अनदेखी जनता के लिए बनी बड़ी समस्या

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: संदीप मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली‑सलोन। सलोन तहसील मुख्यालय क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है। प्रशासनिक कार्यालयों वाले इस क्षेत्र में…


    Share this news

    सलोन में बिजली विभाग की लापरवाही: 11 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, धू-धू कर जला शरीर

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली | Kadak Times स्थान: सलोन, जिला रायबरेली रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में बिजली विभाग की एक और घातक लापरवाही सामने आई है,…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *