लव मैरिज के 4 महीने बाद पत्नी की हत्या, आरोपी गोंडा से गिरफ्तार — पंजाब पुलिस ने गांव में दबिश दी

Share this news

रिपोर्टर: आशीष श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश
स्थान: गोंडा | तिथि: 22 जून 2025

पंजाब के लुधियाना शहर में हुई एक युवती की हत्या के मामले में आरोपी को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सुनील कुमार यादव, जो मूल रूप से गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के रमखड़वा मौजा ख्वाजा जोत गांव का निवासी है, को पंजाब पुलिस ने गोंडा पुलिस की मदद से घर से गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील पिछले पांच वर्षों से लुधियाना की एक फैक्ट्री में कार्यरत था। वहीं उसकी मुलाकात संतकबीरनगर जनपद की रहने वाली 22 वर्षीय युवती राधिका से हुई थी। दोनों के बीच लगभग तीन वर्षों तक प्रेम संबंध रहा। इसी साल, करीब चार महीने पहले, उन्होंने परिवार की रज़ामंदी के बिना प्रेम विवाह कर लिया था और लुधियाना में ही रहने लगे थे।


झगड़े के बाद हत्या की आशंका

9 जून 2025 को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। पुलिस के मुताबिक, इसी दिन राधिका की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सुनील ने लुधियाना से फरार होकर अपने पैतृक गांव गोंडा में शरण ली।

युवती के पिता रामवृक्ष ने बेटी के लापता होने की सूचना थाने में दी थी, जिसके बाद लुधियाना पुलिस ने गहन जांच शुरू की। जांच में हत्या की पुष्टि होते ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।


गोंडा में तीन दिन तक पुलिस की निगरानी

हत्या की पुष्टि होने के बाद पंजाब पुलिस की एक टीम गोंडा पहुंची। थाना डिवीजन नंबर 3, लुधियाना से आए उपनिरीक्षक आदित्य शर्मा, एसएसआई सुल्तान सिंह, एससी हरप्रीत सिंह और सुरेंद्र सिंह ने गोंडा पुलिस के साथ मिलकर तीन दिनों तक निगरानी की। 21 जून को टीम ने सुनील को उसके घर से दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गोंडा के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर पंजाब पुलिस उसे अपने साथ लुधियाना ले गई।


पुलिस जांच जारी

गोंडा के पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तारी शांतिपूर्ण ढंग से की गई और आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत पंजाब पुलिस के हवाले किया गया है। अब आगे की विवेचना पंजाब पुलिस कर रही है।


सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। कई लोगों ने लव मैरिज के कुछ महीनों के भीतर हत्या जैसी घटनाओं पर चिंता जताई है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।


Share this news
  • Related Posts

    वन माफिया के सामने क्यों बेअसर है वन विभाग? रायबरेली में हरे पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी से पर्यावरण संकट गहराया

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जनपद में इन दिनों जंगल नहीं, सवाल कट रहे हैं—और सवाल यह है कि आखिर दबंग वन माफियाओं…


    Share this news

    महराजगंज में OTS योजना ने बदली तस्वीर, बिजली बकाया निस्तारण के लिए शिविर में दिखा उत्साह

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS – One Time Settlement) लागू होते…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *