कृषि के नाम पर कारोबार: RTO की चुप्पी से सड़कों पर दौड़ रहे अवैध ट्रैक्टर, राजस्व को लग रहा करोड़ों का चूना

Share this news

रिपोर्टर: महालक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली

रायबरेली, 24 जून 2025।
जिले में ट्रैक्टरों का उपयोग अब केवल खेतों तक सीमित नहीं रह गया है। कृषि कार्यों के नाम पर पंजीकृत ट्रैक्टर अब खुलेआम कमर्शियल माल ढुलाई में लगे हुए हैं, जिससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है।

ट्रैक्टर या ट्रांसपोर्टर?

कृषि प्रयोजन के लिए रजिस्टर किए गए ट्रैक्टरों का ट्रॉली रजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है, लेकिन हकीकत यह है कि अधिकतर ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन ट्रॉलियों के साथ ही रोड पर भारी लोड लेकर दौड़ रहे हैं। इन वाहनों से कभी ईंट, कभी बालू-मौरंग तो कभी सीमेंट-बजरी ढोई जा रही है। यह पूरी गतिविधि कमर्शियल कैटेगरी में आती है, लेकिन इन पर कोई अतिरिक्त टैक्स या लाइसेंस नहीं लिया गया है।

RTO की भूमिका सवालों के घेरे में

जब इस विषय में आरटीओ रायबरेली अरविंद कुमार यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा,

“कृषि ट्रैक्टरों के कमर्शियल उपयोग की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है।”

लेकिन सच्चाई यह है कि सड़कों पर दर्जनों ऐसे ट्रैक्टर बेखौफ दौड़ रहे हैं, जिनमें न तो नंबर प्लेट होती है और न ही HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट)। कई मामलों में ट्रैक्टर पूरी तरह ओवरलोड भी होते हैं।

वायरल हो रहे हैं वीडियो

इन अवैध गतिविधियों के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ट्रैक्टरों पर लदी ट्रॉलियों में भारी-भरकम सामग्री होती है और कोई भी सुरक्षात्मक उपाय नहीं दिखता।

विभागीय लापरवाही या मिलीभगत?

  • क्या यह सब कुछ अधिकारियों की जानकारी के बिना हो रहा है?
  • RTO विभाग कार्रवाई क्यों नहीं करता?
  • क्या ये वाहन मालिक आरटीओ की मिलीभगत से टैक्स चोरी कर रहे हैं?

Share this news
  • Related Posts

    श्रीराम कथा में राम नाम की गूंज, बारिश में भी डटे रहे श्रद्धालु – महाराजगंज में भक्ति का अनुपम दृश्य

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: मयालक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली जनपद के महाराजगंज क्षेत्र में चल रही सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ सोमवार को एक भव्य शोभायात्रा के…


    Share this news

    रायबरेली के बेला टिकई गांव में झोलाछाप डॉक्टर का आतंक: अवैध क्लीनिक के ज़रिए इलाज के नाम पर जिंदगी से खिलवाड़

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला टिकई गांव में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतें…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *