रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
गोंडा जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पंडितपुरवा गिर्द गांव में 55 वर्षीय महिला कान्ति देवी की हत्या उनके ही बेटे संदीप ने कर दी। घटना 22 अक्टूबर की सुबह की है, जब गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब कान्ति देवी का शव घर के अंदर खून से सना हुआ मिला। चेहरे और सिर पर गहरे घाव देखकर साफ था कि उनकी हत्या किसी भारी वस्तु से की गई थी।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर पुलिस, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल स्वयं टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। मृतका के पुत्र प्रदीप कुमार की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने इस गंभीर वारदात के त्वरित खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। पुलिस ने लगातार जांच और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई। केवल 6 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई और मृतका का ही बेटा संदीप रेलवे स्टेशन गोंडा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल — एक सिलबट्टा (लोढ़ा) और एक लोहे की रॉड — बरामद की।
पूछताछ के दौरान संदीप ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि कुछ साल पहले पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति उसकी मां ने छोटे भाई को दिलवा दी थी। इसी बात से वह अंदर ही अंदर गुस्से में था। इसके अलावा घर की संपत्ति के बंटवारे को लेकर भी परिवार में तनाव चलता रहता था। घटना वाले दिन सुबह इसी बात पर विवाद हुआ और आवेश में आकर उसने सिलबट्टा और लोहे की रॉड से अपनी मां पर वार कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह घर से भाग गया और सिलबट्टा झाड़ियों में छिपा दिया, जबकि रॉड घर में ही छोड़ दी।
गांव में इस वारदात की खबर फैलते ही मातम छा गया। पड़ोसी यह सोचकर सन्न हैं कि एक बेटा अपनी मां के साथ इतनी बेरहमी कर सकता है। गांव वालों का कहना है कि पारिवारिक झगड़े को बातचीत से सुलझाया जा सकता था, लेकिन गुस्से और स्वार्थ ने रिश्तों को मिटा दिया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी संदीप पुत्र स्व. नन्दलाल निवासी पंडितपुरवा, काशीराम, गोंडा गिर्द के खिलाफ मुकदमा संख्या 841/25 धारा 103(1), 110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव तथा एसओजी/सर्विलांस टीम शामिल रही।
एसपी गोंडा विनीत जायसवाल ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। कोई भी अपराधी कानून से नहीं बच सकेगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं, बल्कि समाज के लिए एक सबक है कि गुस्सा और लालच इंसान को अंधा बना देता है। जब बेटा ही मां का दुश्मन बन जाए, तो परिवार और समाज दोनों हिल जाते हैं।







