रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
गोंडा, 10 अक्टूबर 2025।
गांधी पार्क, टाउनहाल परिसर गोंडा में शुक्रवार को “यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025” का शुभारंभ उल्लास और उत्साह के माहौल में किया गया। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले का उद्घाटन मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, मा० सांसद कैसरगंज श्री करन भूषण सिंह, मा० विधायक सदर गोंडा श्री प्रतीक भूषण सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
मेले में जिले के विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। “अरगा ब्रांड” के अंतर्गत तैयार अचार, पूजा सामग्री, श्री अन्न, हस्तशिल्प की वस्तुएं और घरेलू उपयोग की चीजें दर्शकों के लिए खास आकर्षण बनीं। इन वस्तुओं में ग्रामीण परंपरा और स्थानीय मेहनतकश महिलाओं की लगन की झलक साफ नजर आई।
उद्घाटन के बाद सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मेले में लगे स्टालों का भ्रमण किया और वहां प्रदर्शित वस्तुओं को ध्यानपूर्वक देखा। कई स्थानों पर उन्होंने खरीदारी भी की और जनता से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि “गोंडा की महिलाएं अब अपने कौशल से आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह मेला उनके परिश्रम और प्रतिभा को एक नया मंच प्रदान कर रहा है।”
सांसद श्री करन भूषण सिंह ने कहा कि “ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देते हैं बल्कि महिलाओं और कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर भी प्रदान करते हैं। यह मेला ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का कार्य करेगा।” विधायक श्री प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि “गोंडा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस तरह के आयोजनों से छोटे उद्यमियों को अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलता है।”
मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री भी शुरू हो चुकी थी। लोगों की भारी भीड़ ने मेले को जीवंत बना दिया। स्टालों पर हस्तनिर्मित वस्तुएं, जूट से बने थैले, मिट्टी के उत्पाद, आभूषण, घरेलू सामग्री और पारंपरिक व्यंजन लोगों को खूब पसंद आए। पूरा परिसर भारतीय संस्कृति की सादगी और मेहनत की खुशबू से महक उठा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत श्रीमती लकी श्रीवास्तव, निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी, को 25 लाख रुपये का चेक पंजाब नेशनल बैंक बड़गांव द्वारा सीमेंट उत्पाद निर्माण के लिए दिया गया।
एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत श्रीमती कविता कलानी, निवासी पटेल नगर गोंडा, को बेकरी उद्योग हेतु 25 लाख रुपये का चेक इंडियन बैंक मुख्य शाखा गोंडा द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत श्रीमती ऊषा तिवारी, निवासी गुलरिया बहलोलपुर गोंडा, को अचार निर्माण हेतु तीन लाख रुपये का चेक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बभनी कानूनगो शाखा गोंडा द्वारा दिया गया।
इसी योजना के अंतर्गत श्रीमती वीनू पांडेय, निवासी चांदपुर दुर्ग धुसवा मनकापुर, को सिलाई केंद्र संचालन हेतु एक लाख रुपये का चेक बैंक ऑफ बड़ौदा मनकापुर द्वारा दिया गया।
श्री अरविंद कुमार, निवासी जोगापुर झिलाही, को फर्नीचर निर्माण कार्य हेतु पांच लाख रुपये का चेक इंडियन बैंक झिलाही शाखा गोंडा द्वारा प्रदान किया गया।
वहीं, श्री जोगिंदर यादव, निवासी रानीपुर गोंडा, को आरोग्य आहार व्यवसाय के लिए तीन लाख पचास हजार रुपये का चेक भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा गोंडा द्वारा सौंपा गया।
पूरा मेला भारतीय परंपरा, लोक संस्कृति और स्वदेशी भावना से सराबोर रहा। गांधी पार्क में लगे झंडे, रंगीन सजावट और लोक संगीत की मधुर धुनों ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी बड़ी उत्सुकता से स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का आनंद ले रहे थे।
समापन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “गोंडा में तैयार स्वदेशी उत्पाद अब राज्य के अन्य जिलों और देश के बाजारों में भी अपनी पहचान बनाएंगे। प्रशासन इन समूहों को विपणन और प्रशिक्षण की पूरी सहायता देगा।”
जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस मेले में आएं, स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और अपने स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन दें।





