थाना परसपुर पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

Share this news

दिनांक: 08 जून 2025

रिपोर्टर: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश

जनपद गोण्डा में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।

थाना परसपुर पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 167/25, धारा 221, 352, 351(3), 121(1), 132, 121(2), 109, 324(2) बीएनएस एवं 07 सीएलए एक्ट से संबंधित दो नामजद अभियुक्तों — रामलखन पुत्र पंचम लाल एवं शिव बचन पुत्र स्व. रामखेलावन, निवासीगण हाथी बोर मौजा सकरौर, थाना परसपुर, जनपद गोण्डा — को पसका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 07 जून 2025 को डायल 112 की टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर व चालक ओमप्रकाश तिवारी शामिल थे, इवेंट संख्या 5349 पर ग्राम हाथी बोर पहुँची। मौके पर दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया गया, किंतु मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

घटना की सूचना पर हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पर उपरोक्त धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। उसी क्रम में थाना परसपुर पुलिस ने दिनांक 08 जून 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. रामलखन पुत्र पंचम लाल, निवासी हाथी बोर, मौजा सकरौर, थाना परसपुर, जनपद गोण्डा।
  2. शिव बचन पुत्र स्व. रामखेलावन, निवासी हाथी बोर, मौजा सकरौर, थाना परसपुर, जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग:

मुकदमा अपराध संख्या 167/25
धारा: 221, 352, 351(3), 121(1), 132, 121(2), 109, 324(2) बीएनएस एवं 07 सीएलए एक्ट
थाना: परसपुर, जनपद गोण्डा

गिरफ्तार करने वाली टीम:

  1. उपनिरीक्षक सावन सिंह
  2. हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल चौहान
  3. कांस्टेबल अभिषेक यादव

थाना परसपुर पुलिस की इस तत्परता पूर्ण कार्रवाई की सराहना क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि जनपद गोण्डा पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी स्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मीडिया सेल, गोण्डा


Share this news
  • Related Posts

    नाश्ते की बात पर लेखपाल का रौद्र रूप, होटल मालिक को घर ढहाने की धमकी से मचा हड़कंप

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा बेला टेकाई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकारी सेवा…


    Share this news

    मतदाता सूची के डिजिटल सत्यापन में तेज़ी, एसडीएम ने बीएलओ से कहा—‘हर प्रविष्टि का सटीक मिलान ज़रूरी

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स महराजगंज, रायबरेली — 12 दिसम्बर 2025 महराजगंज, रायबरेली। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025–2026 को…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *