नाश्ते की बात पर लेखपाल का रौद्र रूप, होटल मालिक को घर ढहाने की धमकी से मचा हड़कंप

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा बेला टेकाई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकारी सेवा की मर्यादा और आम नागरिक की सुरक्षा—दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरोप है कि क्षेत्र में तैनात हल्का लेखपाल राम कुमार मौर्य ने अपने पद और प्रभाव का सहारा लेते हुए एक गरीब होटल संचालक को सार्वजनिक रूप से धमकाया और घर गिरवाने तक की बात कह डाली। घटना उस वक्त हुई जब लेखपाल ग्राम प्रधान पति मंशाराम के साथ स्थानीय होटल पर नाश्ता करने पहुंचे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नाश्ते को लेकर किसी मामूली बात पर लेखपाल अचानक आक्रोशित हो गए। उन्होंने होटल संचालक कृष्ण कुमार गुप्ता से कथित तौर पर कहा कि यदि नाश्ता उनकी पसंद के मुताबिक “गरम और ठीक” नहीं हुआ तो वह उसका घर ढहवा देंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि उनकी power का अंदाजा होटल मालिक को नहीं है। इस अप्रत्याशित और सख्त भाषा से होटल संचालक घबरा गया और हाथ जोड़कर विनती करने लगा।

आरोप यह भी है कि लेखपाल के साथ मौजूद प्रधान पति ने भी माहौल को शांत करने के बजाय कठोर शब्दों का प्रयोग किया। दोनों की ओर से कथित रूप से अपशब्द कहे गए और जाते-जाते “देख लेने” की चेतावनी दी गई। दिन के समय हुई इस घटना से आसपास मौजूद ग्राहकों और दुकानदारों में डर फैल गया। लोगों का कहना है कि जब एक revenue official खुलेआम इस तरह व्यवहार करेगा, तो आम आदमी अपनी security को लेकर कैसे निश्चिंत रहेगा।


Share this news
  • Related Posts

    मतदाता सूची के डिजिटल सत्यापन में तेज़ी, एसडीएम ने बीएलओ से कहा—‘हर प्रविष्टि का सटीक मिलान ज़रूरी

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स महराजगंज, रायबरेली — 12 दिसम्बर 2025 महराजगंज, रायबरेली। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025–2026 को…


    Share this news

    हलोर में बिजली विभाग का ओटीएस कैंप, उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़; एक दिन में जमा हुए 80,000 रुपये

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स महराजगंज, रायबरेली — 12 दिसम्बर 2025 महराजगंज, रायबरेली। सरकार की एक मुश्त समाधान योजना (OTS Scheme) को सफल बनाने…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *