
रिपोर्टर: संदीप मिश्रा, रायबरेली
रायबरेली जिले में एक लेखपाल की पत्नी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। पीड़िता ने अपनी बच्ची के साथ महिला आयोग के सामने पेश होकर अपनी पीड़ा साझा की, जिसके बाद आयोग सदस्य पूनम द्विवेदी ने मामले में सख्त निर्देश जारी किए हैं।
जनसुनवाई के दौरान महिला ने बताया कि वह पहले भी दो बार आयोग के समक्ष उपस्थित हो चुकी है, लेकिन अब तक उसे कोई ठोस राहत नहीं मिली। इस पर आयोग सदस्य ने CO डलमऊ को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और महिला विजय लक्ष्मी वर्मा को डलमऊ तहसील के चक मलिक भीटी गांव स्थित उनके ससुराल में सुरक्षा सुनिश्चित कराएं।
उल्लेखनीय है कि यह मामला समाधान दिवस के दौरान भी सामने आया था, जहां CO डलमऊ ने खुद इसे संज्ञान में लेने और दो दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस सख्त रुख के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि पीड़िता को न केवल उचित सुरक्षा दी जाएगी, बल्कि दोषियों पर समयबद्ध कार्रवाई भी होगी। महिला आयोग का यह कदम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक मजबूत संकेत माना जा रहा है।