रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
रायबरेली। छठ पूजा के शुभ अवसर पर आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत राजघाट स्थित छठ पूजा स्थल का दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और जनभावना से जुड़ा त्योहार है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घाटों पर की गई साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के इंतज़ामों की जानकारी ली। साथ ही पुलिस बल को सतर्क रहकर ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
मौके पर मौजूद अधिकारी एवं पुलिसकर्मी पूरी तत्परता से व्यवस्था संभालते नजर आए। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालु शांति और विश्वास के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।
जिला पुलिस की यह तैयारी दर्शाती है कि Rae Bareli Police हर त्यौहार पर जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर और सक्रिय है।





