ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे का जगतपुर दौरा: चार ग्राम पंचायतों में जनता से सीधा संवाद, विकास कार्यों की समीक्षा

Share this news

 माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली

रायबरेली।
जगतपुर विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति को परखने के लिए ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज पांडे ने चार ग्राम पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने बेनी कामा फार्म, लक्ष्मणपुर, बख़्वापुर सहित अन्य इलाकों में जाकर जनता से सीधे संवाद किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

लक्ष्मणपुर गांव में शिव नारायण सिंह के आवास पर एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, नल और जल निकासी जैसी बुनियादी समस्याओं को खुलकर सामने रखा। विधायक ने कहा कि सरकार हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए काम कर रही है और हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी गांव विकास से वंचित न रहे। इसके लिए योजनाओं की निगरानी की जा रही है और यदि कहीं कोई कार्य अधूरा है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। चंद्र सिंह, बिन्नू सिंह, पंकज सिंह, अजय सिंह, महेश सिंह, अर्जुन सिंह समेत अनेक ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बात रखी। ग्रामीणों की सहभागिता यह दर्शा रही थी कि लोग अब संवाद के माध्यम से अपनी बातों को सीधे जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाना चाहते हैं।

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव और मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल की उपस्थिति भी रही। इन नेताओं ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गांवों के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही हैं।

विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन-जिन समस्याओं की जानकारी मिली है, उनकी जांच कर जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में और भी गांवों का दौरा करेंगे और खुद लोगों से मिलकर उनकी स्थिति का आकलन करेंगे।

जन संवाद के माध्यम से विधायक का यह प्रयास स्थानीय लोगों को नजदीक लाने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विकास की प्राथमिकताओं, योजनाओं की प्रगति और जनता की अपेक्षाओं के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास स्पष्ट रूप से देखा गया।

विधायक ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि जनता की अपेक्षाएं पूरी हों और गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और सभी जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करना चाहिए।

इस दौरे के माध्यम से न केवल क्षेत्रीय विकास की नब्ज टटोलने का प्रयास किया गया, बल्कि जनता और शासन के बीच की दूरी को भी कम करने की कोशिश दिखी। ग्रामीणों में इस दौरे को लेकर उत्साह देखा गया, और उन्होंने विधायक की इस पहल की सराहना की।

इस दौरे से यह स्पष्ट हुआ कि जनप्रतिनिधि जब स्वयं जमीनी हकीकत देखने उतरते हैं तो योजनाएं और समस्याएं दोनों स्पष्ट रूप से सामने आती हैं और समाधान की राह भी बनती है।


Share this news
  • Related Posts

    वन माफिया के सामने क्यों बेअसर है वन विभाग? रायबरेली में हरे पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी से पर्यावरण संकट गहराया

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जनपद में इन दिनों जंगल नहीं, सवाल कट रहे हैं—और सवाल यह है कि आखिर दबंग वन माफियाओं…


    Share this news

    महराजगंज में OTS योजना ने बदली तस्वीर, बिजली बकाया निस्तारण के लिए शिविर में दिखा उत्साह

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS – One Time Settlement) लागू होते…


    Share this news