रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
ऊंचाहार। कोतवाली परिसर में बुधवार की शाम सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, गणमान्य नागरिकों और व्यापारियों ने भाग लिया। सीओ ने लोगों से दीपावली का त्योहार शांति और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या विवादित गतिविधियों से दूर रहें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही नशे के कारोबार और जुए की फड़ लगाने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि त्योहार के समय कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





