
रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली
रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित जमुनापुर रोड पर संचालित एक अवैध क्लीनिक चर्चा में आ गया है। खुद को डॉक्टर बताने वाली महिला द्वारा संचालित आशा पॉली क्लीनिक में मरीजों के जीवन से खुलेआम खिलवाड़ किए जाने के आरोप सामने आए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्लीनिक में बिना किसी प्रमाणिक डिग्री के महिला खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताती है और डिलीवरी से लेकर हर रोग का इलाज करने का दावा करती है। मरीजों को बिना जांच उल्टी-सीधी दवाएं देकर गुमराह किया जा रहा है और इलाज के नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ पहले भी शिकायतें आई थीं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि कहीं न कहीं यह क्लीनिक प्रशासनिक संरक्षण में तो नहीं चल रही है।
स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता से नाराज स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि इस फर्जी क्लीनिक पर तत्काल जांच होनी चाहिए। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो इसका खामियाजा क्षेत्र की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ेगा।
यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब कोई बिना योग्यता के मेडिकल सेवाएं दे रहा है, तो जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों खामोश हैं? यह केवल चिकित्सा नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि मानव जीवन से एक खतरनाक खिलवाड़ है।