Kadak Times

रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर: बाइक ने साइकिल सवार युवती को रौंदा, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी की जंग

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम तेज रफ्तार का खतरनाक नज़ारा देखने को मिला, जब ओई मजरे कुटी गांव के पास एक बेकाबू बाइक सवार ने साइकिल से घर लौट रही 27 वर्षीय युवती पिंकी तिवारी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिंकी सड़क किनारे खून से लथपथ बेसुध पड़ी मिलीं, जबकि बाइक सवार हादसे के बाद मौके से भाग निकला।

लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवती को सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर-2 रेफर कर दिया गया। घटना स्थल से पुलिस को एक मोबाइल फोन मिला है, जिसके आधार पर आरोपी बाइक सवार की पहचान की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। कुंदनगंज से घर लौटते समय हुए इस हादसे ने क्षेत्र में दहशत और नाराज़गी दोनों पैदा कर दी हैं। फिलहाल ट्रॉमा सेंटर में पिंकी का इलाज जारी है और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।


Share this news
Exit mobile version