Kadak Times

शिवगढ़–महराजगंज मार्ग पर राहत की शुरुआत: पुलिया के किनारों पर पक्की सड़क न होने से परेशान लोग, पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया निर्माण कार्य

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

शिवगढ़–महराजगंज मार्ग पर राहत की शुरुआत: पुलिया के किनारों पर पक्की सड़क न होने से परेशान लोग, पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया निर्माण कार्य

शिवगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में महीनों से चली आ रही समस्या आखिरकार समाधान की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। शिवगढ़–महराजगंज सम्पर्क मार्ग पर आरडीआरके पब्लिक स्कूल के समीप नाले की नई पुलिया तो बन गई थी, लेकिन उसके दोनों ओर सड़क कच्ची रहने के कारण लोगों को दिनभर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वाहन अक्सर मिट्टी में धँस जाते थे और कई बार कार, बाइक या स्कूल वैन चालकों को मजबूर होकर बाईपास से लंबा रास्ता लेना पड़ता था। स्थानीय लोग इस मुद्दे को लगातार उठाते रहे और क्षेत्र में प्रकाशित खबरों के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग अब सक्रिय हुआ है।

यह मार्ग शिवगढ़ का बेहद महत्वपूर्ण रास्ता है, जहाँ से आरटीआई कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, आरडीआरके पब्लिक स्कूल और श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इंटर कॉलेज समेत कई शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं का रोजाना आना-जाना होता है। इसके अलावा इसी सड़क से आम नागरिक तहसील और जिला मुख्यालय तक पहुंचते हैं। खराब सड़क की वजह से न केवल यात्रा में देरी होती थी, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। कई अभिभावकों ने बार-बार बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।

लंबे समय तक अनदेखा रहा यह मुद्दा आखिरकार प्रशासन के संज्ञान में आया और अब पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया के दोनों तरफ पक्की सड़क डालने का काम शुरू कर दिया गया है। विभाग के जूनियर इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए शुरू किया गया है और जल्द ही मार्ग को सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह सुरक्षित और सुगम बना दिया जाएगा।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क की यह स्थिति वर्षों से सिरदर्द बनी हुई थी, लेकिन अब काम शुरू होने से लोगों में राहत और संतोष की भावना है। उनका यह भी कहना है कि जब क्षेत्र की समस्याएँ मीडिया में सामने आती हैं, तब ही प्रशासन तेजी से कदम उठाता है।


Share this news
Exit mobile version