साहू समाज ने दिखाया एकता का दम: ‘अब और चुप नहीं रहेंगे’, बोले जिलाध्यक्ष के. के. साहू

Share this news

Report: Mayalakahmi Mishra, Raebareli | Kadak Times

रायबरेली, उत्तर प्रदेश:
परशदेपुर के साकेत नगर में आयोजित साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति की जन-जागरूकता संगोष्ठी ने साहू समाज के भीतर वर्षों से दबे असंतोष को स्वर दे दिया। इस संगोष्ठी में समाज के तमाम प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने राजनीतिक उपेक्षा, शिक्षा की आवश्यकता और सामाजिक संगठन की बात खुलकर रखी।

👉 राजनीतिक दलों ने किया साहू समाज का हनन – के. के. साहू

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि रहे ज़िलाध्यक्ष के. के. साहू ने बिना लाग-लपेट के कहा:

“अब समय आ गया है कि साहू समाज अपने अस्तित्व और सम्मान की लड़ाई खुद लड़े। किसी भी राजनीतिक पार्टी ने समाज को उसका वाजिब सम्मान नहीं दिया है।”

उन्होंने दो टूक कहा कि “साहू चौपाल किसी राजनीतिक दल की पिछलग्गू नहीं है”, बल्कि यह मंच समाज के हक और पहचान के लिए कार्य करता है। साहू समाज अब जाग चुका है और सही समय पर अपना जवाब ज़रूर देगा।

👤 शिक्षा से ही सशक्तिकरण संभव – डॉ. संजीव साहू

जिला महासचिव डॉ. संजीव साहू ने सभा में कहा कि:

“अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान होता है। जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे, तब तक हमें कोई समाज या सरकार तवज्जो नहीं देगी।”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षित बनें और सामाजिक स्तर पर एकजुट होकर आगे बढ़ें।


📢 प्रतिभा सम्मान समारोह की घोषणा

नगर अध्यक्ष अमित साहू और सलोन प्रभारी मनोज साहू ने अक्टूबर में रायबरेली में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आमंत्रण दिया। यह कार्यक्रम समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।


नए पदाधिकारियों की घोषणा

सभा के अंत में जिलाध्यक्ष के. के. साहू ने परशदेपुर नगर पंचायत के कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया। जिन नामों की घोषणा हुई, उनमें शामिल हैं:

  • राजकुमार साहू – नगर पंचायत अध्यक्ष
  • अयोध्या प्रसाद साहू – महामंत्री
  • शिवभान साहू – उपाध्यक्ष
  • सुरेश साहू, जगदीश साहू, शैलेन्द्र साहू, रमाशंकर साहू, दीपू साहू – अन्य पदाधिकारी

इन सभी को मंच से बधाई दी गई और आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया गया।


🔊 संगोष्ठी में मौजूद प्रमुख चेहरे

इस एकता संगोष्ठी में साहू समाज के दर्जनों क्षेत्रीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • छतोह अध्यक्ष – विशुन साहू
  • महामंत्री – महेश साहू
  • सांगिपुर अध्यक्ष – अखिलेश साहू
  • साथ ही सुनील साहू, अवधेश साहू, कन्हैयालाल साहू, शिवपूजन साहू, घनश्याम साहू, शिवमूरत साहू, संतराम साहू, रामबहोर साहू, सुधीर साहू, रामकृपाल साहू, पुट्ठीलाल साहू, धर्मेंद्र साहू, आर्यन साहू, योगेश साहू सहित सैकड़ों साहू बंधु मौजूद रहे।

Share this news
  • Related Posts

    रायबरेली के बेला टिकई गांव में झोलाछाप डॉक्टर का आतंक: अवैध क्लीनिक के ज़रिए इलाज के नाम पर जिंदगी से खिलवाड़

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला टिकई गांव में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतें…


    Share this news

    रायबरेली में कांवड़ यात्रा: श्रद्धा, सेवा और संगठन की मिसाल बनी स्वागत यात्रा

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट:  संदीप मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली। सावन के चहल-पहल और शिवभक्ति के रंग में डूबी कांवड़ यात्रा इस बार रायबरेली में बड़ी धूमधाम से…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *