रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा | स्थान: रायबरेली | Kadak Times
रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र स्थित सेरी गांव में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने देखा कि गांव का मुख्य मार्ग संदिग्ध हालात में बंद कर दिया गया है। यह वही रास्ता है जिससे होकर ग्रामीण अपने खेतों, बाज़ार और स्कूल-कॉलेज जाते हैं।
संदिग्ध हालात में रास्ता बंद, लोगों में बेचैनी
रात तक सब सामान्य था, लेकिन सुबह-सुबह मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध मिला। न कहीं कोई सूचना बोर्ड लगा था, न ही कोई निर्माण कार्य चल रहा था। इस अजीब स्थिति ने लोगों को गहरे संदेह और डर में डाल दिया।
पुराने अपराधों से जोड़ रहे लोग कड़ी
ग्रामीणों की मानें तो कुछ महीने पहले इसी क्षेत्र में बाइक लूट की एक वारदात हो चुकी है। उस घटना में आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं। ऐसे में लोग इस नई घटना को उसी सिलसिले से जोड़ रहे हैं और मान रहे हैं कि यह किसी नई आपराधिक योजना का हिस्सा हो सकता है।
पुलिस मौके पर, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही बछरावां थाने की पुलिस गांव पहुंची और इलाके का निरीक्षण किया। फिलहाल रास्ता किसने और क्यों बंद किया, यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीमित सीसीटीवी कैमरों की मदद लेने की कोशिश कर रही है।
ग्रामीणों में डर का माहौल
सेरी गांव के कई लोगों ने रात में पहरा देने की बात कही है। उनका कहना है कि अब उन्हें अपने घरों की सुरक्षा खुद करनी होगी, क्योंकि इस तरह की घटनाएं प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती हैं।





