Kadak Times

नयनपुर की रंजना सिंह ने रौशन किया अयोध्या का नाम, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दी पीएचडी की उपाधि

Share this news

रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

दिनांक: 14 अक्टूबर 2025

अयोध्या। जनपद के तारुन क्षेत्र के नयनपुर गांव की रहने वाली रंजना सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से नई मिसाल कायम की है। सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें संस्कृत विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की। इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

रंजना सिंह के पति प्रशांत सिंह ने बताया कि वे इस समय हिंदू इंटर कॉलेज, रुदौली में कार्यरत हैं और उन्होंने महाकवि कालिदास के काव्यों के लोकधर्म: एक समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर शोध कार्य पूरा किया है। रंजना की इस सफलता पर परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में नगर महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पांडेय, सौरभ शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। रंजना सिंह की यह सफलता अयोध्या जिले के लिए गौरव का क्षण बन गई है और इससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।


Share this news
Exit mobile version