Kadak Times

रायबरेली में पुलिस का बड़ा एक्शन, ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, चार लुटेरे दबोचे गए

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

रायबरेली जनपद में पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए यह संदेश दे दिया है कि अपराध की राह चुनने वालों के लिए अब कोई रियायत नहीं है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन लंगड़ा के तहत ऊंचाहार पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने self defence में कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद सभी आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से नकदी, अवैध तमंचा, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश ऊंचाहार क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गदागंज थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी मनिहार निवासी दीन मोहम्मद के साथ 9 दिसंबर की दोपहर करीब 1.10 लाख रुपये की लूट हुई थी। इस घटना के बाद ऊंचाहार पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।

देर रात ऊंचाहार कोतवाल अजय कुमार राय को बदमाशों की लोकेशन इनपुट मिली कि वे मनीराम मोड़ के पास शारदा नहर किनारे सड़क से मुखरा की ओर जाने वाले मोड़ पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे और फायरिंग की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे वे ज्यादा देर नहीं टिक सके।


Share this news
Exit mobile version