
रिपोर्ट: संदीप मिश्रा, रायबरेली, कड़क टाइम्स
रायबरेली।
पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर रायबरेली में एक सराहनीय पहल देखने को मिली, जब “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत राइजिंग चाइल्ड स्कूल, प्रभु टाउन में 1175 पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने प्रकृति के संरक्षण हेतु पौधे ग्रहण किए और अपने घरों के आसपास लगाने का वादा किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं सरोज लता सिंह, जो उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की धर्मपत्नी हैं। उनके साथ जिला उद्यान अधिकारी डॉ. जयराम वर्मा और समाजसेवी आशीष प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम में विशेष भागीदारी की।
विद्यालय के प्रबंधक एवं अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव ने मंच से बोलते हुए कहा,
“अगर हर नागरिक अपने जीवन में सिर्फ 11 पौधे भी रोपे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।”
मुख्य अतिथि सरोज लता सिंह ने राज्य सरकार की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि
“उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह तभी पूरा होगा जब हर नागरिक इसमें भाग ले।”
इस अवसर पर बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाने के उद्देश्य से पौधे दिए गए। कार्यक्रम में ग्यारह सौ से अधिक बच्चों और सभी शिक्षकों को पौधे वितरित किए गए।
प्राचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उद्यान विभाग और मंत्री महोदय को धन्यवाद दिया कि उन्होंने छात्रों के लिए यह अनमोल तोहफा उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम का संचालन शिफा ने उत्साहपूर्वक किया, और समस्त आयोजन को प्रभावशाली बनाया। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवींद्रनाथ हरि, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बच्चों ने पौधे प्राप्त कर बहुत उत्साह दिखाया और उन्होंने पौधारोपण कर उसका संरक्षण करने की शपथ ली। इस तरह स्कूल ने सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक जिम्मेदारी निभाने का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।