रायबरेली जिला अस्पताल में शुरू हुआ नया ICU वार्ड – अब गंभीर मरीजों को 24×7 मिलेगा इलाज का भरोसा

Share this news

रिपोर्ट: मायालक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली | Kadak Times

रायबरेली के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। जिला अस्पताल में अब एक नया और पूरी तरह से सुसज्जित ICU (Intensive Care Unit) शुरू कर दिया गया है, जो चौबीसों घंटे और सातों दिन मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहेगा। यह सुविधा उन मरीजों के लिए बेहद जरूरी है जिन्हें तत्काल जीवन रक्षक इलाज की आवश्यकता होती है।

इस ICU वार्ड में कुल 10 बेड्स लगाए गए हैं, और इसे आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस किया गया है। इसमें ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर, मल्टीपैरामीटर मॉनिटरिंग सिस्टम और अन्य जरूरी मेडिकल सुविधाएं मौजूद हैं ताकि मरीजों को सही समय पर बेहतर इलाज मिल सके।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि यह ICU अब गंभीर हालत में लाए गए मरीजों के इलाज में सहायक सिद्ध होगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस यूनिट को चलाने के लिए अभी पैरामेडिकल स्टाफ की थोड़ी कमी है, लेकिन इस विषय में अपर निदेशक को पत्र भेजकर जल्द से जल्द स्टाफ की व्यवस्था करने की मांग की गई है।

इस सुविधा के शुरू होने से रायबरेली जिले के उन मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा जो अब तक गंभीर अवस्था में होने पर लखनऊ या अन्य बड़े शहरों के अस्पतालों में रेफर कर दिए जाते थे। अब जिला अस्पताल में ही क्रिटिकल केयर ट्रीटमेंट मिल सकेगा, जिससे समय की बचत होगी और कई जिंदगियों को बचाया जा सकेगा।

यह ICU वार्ड विशेष रूप से उन रोगियों के लिए उपयोगी है जिन्हें सांस लेने में परेशानी, दिल का दौरा, ब्रेन स्ट्रोक या अन्य इमरजेंसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। अब मरीजों को बेहतर इलाज रायबरेली में ही उपलब्ध हो पाएगा।

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह सुविधा शुरू हुई है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ-साथ आम जनता का सरकारी अस्पतालों पर विश्वास भी बढ़ेगा। लोग अब उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें गंभीर परिस्थितियों में बेहतर इलाज यहीं पर मिलेगा।


Share this news
  • Related Posts

    जिला अस्पताल में ठंड की मार! गंदे कम्बलों से बढ़ी मरीजों की परेशानी, प्रशासन की सुस्ती उजागर

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स  रायबरेली, माधव सिंह जिला अस्पताल में ठंड बढ़ने के साथ मरीजों की दिक्कतें भी तेज़ी से बढ़ रही हैं।…


    Share this news

    सांवापुर में हेल्थ शिविर ने बढ़ाई जागरूकता: HIV–TB–Hepatitis की फ्री जांच, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स लखनऊ से मिले निर्देशों के आधार पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *