Kadak Times

गोंडा में पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या करने वाला आरोपी नवाबगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा, हथियार बरामद

Share this news

रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। घटना 29 सितंबर की रात की है जब ग्राम पांडेय का पुरवा, तुलसीपुर माझा निवासी राजू पांडेय ने किसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी कान्ती उर्फ पूनम पांडेय को बांस के डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन सुबह गांव वालों ने महिला का शव सिवान के पास सड़क किनारे देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना मृतका के भाई ज्वाला प्रसाद ने थाना नवाबगंज को दी और तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या उसके पति राजू पांडेय और सहयोगी अलखराम पांडेय ने मिलकर की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा संख्या 363/2025 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया और जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय और क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह की देखरेख में थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस बीच आरोपी फरार हो गया लेकिन पुलिस ने लगातार दबिश डालते हुए अगले ही दिन 30 सितंबर को महंगूपुर मोड़ के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल बांस का डंडा भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद कड़ी सुरक्षा में न्यायालय भेज दिया। इस पूरे अभियान में थानाध्यक्ष अभय सिंह के साथ हेड कांस्टेबल सुनील यादव और कांस्टेबल अखिलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। घटना के बाद से गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अपराधी को पकड़कर सबके सामने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध और अपराधियों पर अब शिकंजा और कड़ा होगा।


Share this news
Exit mobile version