Kadak Times

परसपुर में जामुन तोड़ने के विवाद में भड़की हिंसा, सात आरोपी गिरफ्तार – कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share this news

रिपोर्टर: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ – उत्तर प्रदेश
स्थान: परसपुर, गोंडा
तारीख: 21 जून 2025

गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में जामुन तोड़ने जैसे मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ग्राम भौरीगंज निवासी रामकुमार विश्वकर्मा ने थाने में दर्ज कराई गई तहरीर में बताया कि 20 जून को उनके बेटे रोहित विश्वकर्मा का गांव के ही शाह आलम से कहासुनी हो गई थी। यह विवाद इतना बढ़ गया कि अगले दिन शाम लगभग 6 बजे शाह आलम समेत सात लोग और करीब 20-25 अज्ञात लोग लाठी, डंडा और धारदार हथियार लेकर रामकुमार के घर पर पहुंचे।

आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। रामकुमार का कहना है कि आरोपी यह कहते हुए आए कि, “कल तो सिर्फ गाली दी थी, अब पूरे परिवार को मार डालेंगे।” यह सुनकर परिवार में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए सात नामजद व्यक्तियों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया। इस संबंध में थाना प्रभारी हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सात नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम में उपनिरीक्षक रविप्रकाश यादव, सौरभ वर्मा, कांस्टेबल अखिलेश यादव, अमित यादव, राहुल पटेल, राजेश यादव, वेदप्रकाश वर्मा और अमित कन्नौजिया शामिल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।

फिलहाल सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना स्थल की वीडियोग्राफी कराई है और साक्ष्य जुटाने में लगी है।

इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्र की शांति व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी छोटी-बड़ी घटना की तुरंत सूचना दें और कानून को अपने हाथ में न लें।


Share this news
Exit mobile version