“नवाबगंज में ‘विकसित भारत का अमृतकाल’ कार्यक्रम का आयोजन, 11 वर्षों की सेवा व सुशासन की उपलब्धियां साझा”

Share this news

रिपोर्टर: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ – उत्तर प्रदेश

गोंडा, नवाबगंज।
भारतीय जनता पार्टी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “विकसित भारत का अमृतकाल” अभियान के अंतर्गत रविवार को नवाबगंज नगर मंडल और ग्रामीण मंडल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमापति शास्त्री मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश ने विकास, सुशासन और पारदर्शिता के नए मानक स्थापित किए हैं। गरीबों के लिए चलाई गई योजनाएं जैसे कि आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना और किसानों के लिए सम्मान निधि जैसी पहलों ने ज़मीन पर असल बदलाव किया है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनुपम प्रकाश मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि “देश में सुशासन और लोक-कल्याण को लेकर जो प्रतिबद्धता आज देखने को मिल रही है, वह अभूतपूर्व है।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार ने हर वर्ग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, जिससे गांव से लेकर शहर तक एक नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है।

कार्यक्रम का सफल संचालन नगर मंडल प्रभारी घनश्याम जायसवाल और नगर मंडल अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस आयोजन में कई प्रमुख स्थानीय प्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें जनार्दन प्रसाद तिवारी, वेद प्रकाश दूबे (मनकापुर विधायक प्रतिनिधि), देवी प्रसाद यादव, पिंकू सिंह, बॉबी चौहान समेत मंडल के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए सूचना-पत्र, पोस्टर और योजनागत आंकड़ों का भी प्रदर्शन किया गया। स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार की नीतियों को सराहा।

यह आयोजन ना केवल संगठन की उपलब्धियों का प्रदर्शन था, बल्कि स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम भी बना। इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि जनता के बीच जाकर कामों का हिसाब देना ही लोकतंत्र की असली ताकत है।


Share this news
  • Related Posts

    श्रीराम कथा में राम नाम की गूंज, बारिश में भी डटे रहे श्रद्धालु – महाराजगंज में भक्ति का अनुपम दृश्य

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: मयालक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली जनपद के महाराजगंज क्षेत्र में चल रही सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ सोमवार को एक भव्य शोभायात्रा के…


    Share this news

    रायबरेली के बेला टिकई गांव में झोलाछाप डॉक्टर का आतंक: अवैध क्लीनिक के ज़रिए इलाज के नाम पर जिंदगी से खिलवाड़

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला टिकई गांव में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतें…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *