रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
दिनांक: 13 अक्टूबर 2025
नवाबगंज, गोण्डा। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में सोमवार को आयोजित 30वें दीक्षांत समारोह में नन्दिनी नगर महाविद्यालय, नवाबगंज गोण्डा ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परचम लहराते हुए कुल नौ स्वर्ण पदक हासिल किए। महाविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर न केवल संस्थान का नाम रोशन किया, बल्कि जनपद का गौरव भी बढ़ाया। समारोह में उपस्थित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा इन विद्यार्थियों को “कुलपति स्वर्ण पदक” प्रदान किया गया।
बी.सी.ए. वर्ग से लकी शुक्ला को परीक्षा 2025 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जबकि एम.ए. (मनोविज्ञान) की छात्रा सुबिया खातून ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। एम.एससी. (एजी.) परीक्षा 2024 में आदित्य आदर्श और सौरभ कुमार दोनों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का मान बढ़ाया। इसी श्रेणी में शोएब अंसारी और साक्षी सिंह को भी सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
एम.एसडब्ल्यू परीक्षा 2024 में समनदर यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रसायन विज्ञान विषय से एम.एससी. की छात्रा ज्योति श्रीवास्तव ने भी अपनी मेहनत और लगन से यह पदक अपने नाम किया। वहीं एल.एल.बी. परीक्षा 2024 में संजय यादव ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए विधि संकाय में स्वर्ण पदक अर्जित किया।
महाविद्यालय परिवार ने इन सभी मेधावी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक रामकृपाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नन्दिनी नगर महाविद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। विद्यार्थियों की यह सफलता संस्थान की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि इन विद्यार्थियों की उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
दीक्षांत समारोह के इस गौरवशाली अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा। मंच पर कुलपति सहित विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नन्दिनी नगर महाविद्यालय, नवाबगंज की इस अभूतपूर्व उपलब्धि ने न केवल शिक्षा जगत में संस्थान की साख को और मजबूत किया है, बल्कि गोण्डा जनपद को भी गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों की सफलता को संस्थान की मेहनत और टीमवर्क का परिणाम बताया। सभी ने इस सफलता को निरंतर मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के समर्पण का प्रतीक कहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में भी विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मनाया गया। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की। पूरे जनपद में नन्दिनी नगर महाविद्यालय के इन नौ स्वर्ण पदक विजेताओं की चर्चा रही और सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का सिलसिला चलता रहा। यह सफलता न केवल विद्यार्थियों के परिश्रम की मिसाल है बल्कि यह साबित करती है कि जब शिक्षा समर्पण के साथ दी जाए तो परिणाम सदैव स्वर्णिम होते हैं।