गोंडा, महंगूपुर | रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो उत्तर प्रदेश
गोंडा जनपद के विश्नोहरपुर क्षेत्र के अंतर्गत महंगूपुर गांव में शुक्रवार को एक विशेष ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। इसे ‘विकसित भारत के अमृतकाल’ के रूप में प्रस्तुत किया गया।
कपिल आश्रम परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री एवं गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और 11 वर्षों में हुए कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी।
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को केंद्र में रखकर नीतियां बनाई हैं और इनका प्रभाव अब हर गाँव और परिवार तक स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि योजना जैसे कार्यक्रम ग्रामीण भारत को नई दिशा दे रहे हैं।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने भी सरकार द्वारा व्यापारियों, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों के हित में किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार भविष्य में भी अनेक योजनाएं ला रही है जो ग्रामीण क्षेत्र को डिजिटल और आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान गांव निवासी विनोद मिश्र ने विधायक से महंगूपुर गांव को गोद लेने का अनुरोध किया। साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण देने, गांव में होमस्टे योजना लागू करने और कपिल आश्रम को अयोध्या विकास प्राधिकरण में शामिल कराने का सुझाव भी दिया।
विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे ने इन सभी बिंदुओं पर सहमति जताई और विधायक रमापति शास्त्री ने आश्वासन दिया कि इन सभी प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इस ग्राम चौपाल में जनार्दन तिवारी, नवनीत पांडेय, शरद पांडेय, डॉ. बृजेन्द्र मिश्र, संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। चौपाल के आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।





