Kadak Times

खेत में सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आया किसान, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Share this news

माया लक्ष्मी मिश्रा | रायबरेली

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के डेडोली गांव में मंगलवार शाम एक किसान की खेत में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब किसान खेत में समरसेबल पंप से पानी देने गया था।

मृतक किसान फावड़े की मदद से समरसेबल चालू कर रहा था, तभी उसका फावड़ा कटे हुए बिजली के तार से टकरा गया, जिसमें करंट दौड़ रहा था। तार पहले से खुला हुआ था, लेकिन खेत की मिट्टी में छिपा होने के कारण किसान को उसका अंदाजा नहीं था। जैसे ही उसने फावड़ा मारा, तेज करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन बदहवासी में किसान को उठाकर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में अक्सर बिजली की तारें खुली छोड़ दी जाती हैं, जिससे खतरा बना रहता है। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जाहिर की और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव की मांग की है।

इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसान की असमय मौत ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Share this news
Exit mobile version