Kadak Times

करनैलगंज में ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ – डीएम और एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

Share this news

करनैलगंज में ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ – डीएम और एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

रिपोर्टर: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
स्थान: गोंडा | तारीख: 21 जून 2025

गोंडा जिले की करनैलगंज तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों से मिले कुल 107 शिकायती पत्रों में से 4 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष प्रार्थनापत्रों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का समाधान स्थलीय निरीक्षण के बाद गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे, अतिक्रमण, नाली विवाद, चकरोड जैसी समस्याओं को राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम के जरिए सख्ती से निपटाया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि समाधान प्रक्रिया में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी अनिवार्य होनी चाहिए और यदि कोई विभागीय अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने समाधान दिवस में आए फरियादियों से संवाद करते हुए कहा, “हर शिकायत को गंभीरता से लें, वरना कार्रवाई तय है।”

इस मौके पर वन अधिकारी पंकज शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, सिंचाई, पंचायत, ग्रामीण अभियंत्रण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Share this news
Exit mobile version