कन्या जन्मोत्सव बना बच्चियों का बड़ा सेलिब्रेशन: नवाबगंज सीएचसी में 11 नन्हीं परियों को मिला सम्मान और बेबी किट

Share this news

रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
गोंडा, 17 नवंबर 2025

गोंडा के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार का दिन पूरी तरह से बेटियों के नाम रहा, जहाँ महिला कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम ने माहौल को उत्साह, स्नेह और संवेदना से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सीएचसी अधीक्षक डॉ. राममोहन सिंह ने नवजात बच्चियों के साथ केक काटकर की, जिससे पूरे सभागार में खुशी और भावनाओं का सुंदर संगम दिखाई दिया।

डॉ. सिंह ने बेटी जन्म को परिवार और समाज—दोनों के लिए शुभ संकेत बताया। उन्होंने कहा कि बच्ची का जन्म किसी भी घर की रोशनी बढ़ा देता है और समाज को यह समझना होगा कि बेटियाँ सम्मान और सुरक्षा की हकदार हैं। उनके शब्दों में—“Beti isn’t just a responsibility, she is pride. समाज तभी बदलेगा जब हम बेटियों को celebrate करना सीख जाएंगे।”

कार्यक्रम में आये डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिले में बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ पहले से लागू हैं, जिनका उद्देश्य बच्चियों को बेहतर भविष्य, सुरक्षा और बराबर अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि विभाग लगातार ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है ताकि परिवारों में सकारात्मक सोच विकसित हो सके।

जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव केवल सांकेतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक strong social message है कि बेटी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं। उन्होंने कहा कि आज बेटियाँ पुलिस, सेना, खेल, शिक्षा, प्रशासन हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे में समाज की मानसिकता को बदलना ही सबसे बड़ी ज़रूरत है।

जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियानों को जनभागीदारी से जोड़ते हुए कहा कि जब तक समाज खुद आगे नहीं आएगा, कोई भी योजना पूरी तरह सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि परिवारों को बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी माननी चाहिए, तभी वास्तविक बदलाव आएगा।

इस कार्यक्रम में 11 नवजात बच्चियों को बेबी केयर आइटम्स से भरी Himalaya Baby Kit और कपड़े भेंट किए गए। किट पाकर परिवारों के चेहरे खिल उठे। माता-पिता ने कहा कि यह पहल उन्हें हौसला देती है और भरोसा दिलाती है कि सरकार और विभाग बेटियों के पक्ष में सजग और सक्रिय हैं।

कार्यक्रम में पंकज कुमार राव, विपिन त्रिपाठी, प्रिया शर्मा, संजू वर्मा, ममता सिंह, शैलजा शुक्ला, मारिया खातून, निशा द्विवेदी, विभा मिश्रा, सरिता, चिंटू, अर्चना सहित महिला कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मियों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाया।


Share this news
  • Related Posts

    नाश्ते की बात पर लेखपाल का रौद्र रूप, होटल मालिक को घर ढहाने की धमकी से मचा हड़कंप

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा बेला टेकाई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकारी सेवा…


    Share this news

    मतदाता सूची के डिजिटल सत्यापन में तेज़ी, एसडीएम ने बीएलओ से कहा—‘हर प्रविष्टि का सटीक मिलान ज़रूरी

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स महराजगंज, रायबरेली — 12 दिसम्बर 2025 महराजगंज, रायबरेली। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025–2026 को…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *