Kadak Times

महराजगंज में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 का सफल आयोजन, 121 परीक्षार्थियों ने दर्ज कराई मौजूदगी

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

महराजगंज, रायबरेली के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 पूरी तरह सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न कराई गई। परीक्षा को लेकर विद्यालय परिसर में सुबह से ही अनुशासन और निगरानी की कड़ी व्यवस्था देखने को मिली। निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:50 बजे शांतिपूर्वक समाप्त हुई।

केंद्र व्यवस्थापक अनीता सिंह के अनुसार नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए कुल 155 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 121 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 34 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए केंद्र पर सात अलग-अलग परीक्षा कक्ष बनाए गए थे, ताकि सभी छात्रों को आरामदायक और अनुशासित वातावरण मिल सके।

परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारु संचालन के लिए केंद्र पर लगभग 14 कर्मचारी तैनात किए गए थे। प्रवेश से लेकर परीक्षा समाप्ति तक हर स्तर पर निगरानी रखी गई। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली, जिससे पूरे आयोजन को well managed exam process माना गया।

खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा कक्षा पांच में अध्ययनरत बच्चों के लिए आयोजित की गई थी, जिनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के तय मानकों के अनुसार किया जाएगा। परीक्षा में सफल घोषित होने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा छह में प्रवेश मिलेगा, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल प्राप्त हो सकेगा।

 


Share this news
Exit mobile version