
गोंडा | रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो उत्तर प्रदेश
21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा में एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि अधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमामयी बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान, नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण शामिल रहे। सभी ने सामूहिक योगाभ्यास में सहभागिता की और योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, वज्रासन, त्रिकोणासन जैसे कई महत्वपूर्ण योगाभ्यास कराए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक शैली है, जो मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की ऊर्जा को संतुलित करती है।
प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “Prime Minister श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग एक Global Movement बन चुका है और यह भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व स्तर पर पहचान दिला रहा है।”
मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राएं, डॉक्टर, स्टाफ एवं आम नागरिकों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में ‘स्वस्थ तन, स्वस्थ मन’ का संकल्प दोहराया गया।