हिंदू एकता भगवाधारी संगठन में बदलाव की लहर: रविंद्र कुमार बने उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

Share this news

रायबरेली | रिपोर्टर: माया लक्ष्मी मिश्रा

रायबरेली जिले के जगतपुर क्षेत्र में स्थित आवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिंदू एकता भगवाधारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने रविंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। इस घोषणा के साथ ही संगठन में नई ऊर्जा और विस्तार की उम्मीद बढ़ गई है।

प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने रविंद्र कुमार का भव्य स्वागत किया। उनके निवास पर संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्हें माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर संगठन ने दो अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी कीं। राघवेंद्र शुक्ला को प्रदेश मीडिया प्रभारी और राम मोहिनी को महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। रविंद्र कुमार ने दोनों को माला पहनाकर संगठन में स्वागत करते हुए उनके योगदान की सराहना की।

समारोह में राजन निर्मल (जिला अध्यक्ष), नितिन यादव (महिला मोर्चा अध्यक्ष), कमलेश कुमार (जिला उपाध्यक्ष), दीपक कुमार (महासचिव), संतोष कुमार (जिला मीडिया प्रभारी), संदीप सिंह भदौरिया (विधानसभा सचिव), अभिषेक सिंह (ऊंचाहार विधानसभा उपाध्यक्ष), रामसेवक (सचिव) समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

रविंद्र कुमार ने कहा कि संगठन की विचारधारा – “हिंदू एकता, राष्ट्र सेवा और सामाजिक समरसता” को आगे बढ़ाने का कार्य वे पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ करेंगे। उन्होंने बताया कि वे गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करेंगे और युवाओं व महिलाओं को जोड़ने का कार्य करेंगे।

राम मोहिनी ने महिला मोर्चा की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वे प्रदेश की महिलाओं को संगठन से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी। वहीं राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि संगठन की गतिविधियों को पारदर्शी और प्रभावशाली तरीके से मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स के जरिए जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

यह आयोजन न केवल संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह संकेत भी दे गया कि हिंदू एकता भगवाधारी संगठन उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।


Share this news
  • Related Posts

    वन माफिया के सामने क्यों बेअसर है वन विभाग? रायबरेली में हरे पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी से पर्यावरण संकट गहराया

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जनपद में इन दिनों जंगल नहीं, सवाल कट रहे हैं—और सवाल यह है कि आखिर दबंग वन माफियाओं…


    Share this news

    महराजगंज में OTS योजना ने बदली तस्वीर, बिजली बकाया निस्तारण के लिए शिविर में दिखा उत्साह

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS – One Time Settlement) लागू होते…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *