Kadak Times

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया अवैध कब्जा, ग्राम बंधवा में अतिक्रमणकारियों ने खाली की सरकारी भूमि

Share this news

रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

दिनांक: 14 अक्टूबर 2025

गोण्डा। तहसील तरबगंज के परगना महादेवा अंतर्गत ग्राम बंधवा की गाटा संख्या 399/0.500 हे0 पर बने अवैध निर्माण को आखिरकार आज हटा दिया गया। यह भूमि राजस्व अभिलेखों में सरकारी रास्ते के रूप में दर्ज है,

जिस पर यार मोहम्मद पुत्र रहमत उल्ला और साकिर पुत्र जाकिर द्वारा पक्का मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के तहत चल रहे Contempt Case में कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से अपना कब्जा हटा लिया और भूमि को पूरी तरह खाली कर दिया। ग्रामीणों ने इस कदम का स्वागत करते हुए प्रशासन की सख्ती की सराहना की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मामला लंबे समय से चर्चा में था और कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद न्याय की जीत हुई।


Share this news
Exit mobile version