Kadak Times

रायबरेली के कोरिहर गांव में लगा मेगा हेल्थ कैंप, HIV–सिफलिस–हेपेटाइटिस से लेकर शुगर तक की जांचें, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उठाया लाभ

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

रायबरेली। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, लखनऊ के निर्देशानुसार संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय रायबरेली द्वारा ग्राम कोरिहर, पोस्ट सतांव में सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय रायबरेली की अध्यक्षता में तथा एस.एस.के. की नोडल अधिकारी डॉ. ऋचा त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक स्तर पर वितरण किया गया।

शिविर की शुरुआत होते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने लगे। विशेष रूप से HIV/सिफलिस स्क्रीनिंग, टी.बी. टेस्ट, हेपेटाइटिस बी/सी, ब्लड शुगर जांच और अन्य चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रत्येक व्यक्ति की जांच के बाद आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया। शिविर का उद्देश्य सिर्फ बीमारी की जांच भर नहीं था, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, विशेषकर HIV prevention, safe health practices और regular checkups के महत्व को समझाना भी था।

मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि HIV जैसी बीमारियों का समय रहते पता चल जाना जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने में बेहद महत्वपूर्ण है। इसी वजह से संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय रायबरेली में उपलब्ध मुफ्त सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल की भरपूर सराहना की और कहा कि गांव में ऐसे मेगा हेल्थ कैंप अक्सर लगने चाहिए ताकि उन लोगों तक भी स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सके जो अस्पताल नहीं जा पाते।

शिविर में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने लगातार छह घंटे तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. गौरव त्रिवेदी, डॉ. मेघा, डॉ. एजाज, डॉ. राघवेन्द्र मिश्र, डॉ. बी.बी. स्वरूप, डॉ. अशोक कुमार सरोज, डॉ. आरती, डॉ. शिखा वर्मा, डॉ. रोहित पांडेय (दिशा टीम) ने अपनी विशेषज्ञता के अनुसार जांच और परामर्श प्रदान किया। इसके साथ ही प्रियंका गुप्ता (फार्मासिस्ट), नर्सिंग ऑफिसर अर्जिता शुक्ला, एस.एस.के. मैनेजर मुकेश मौर्य, परामर्शदाता सुशील तिवारी, शिवम् श्रीवास्तव (AIIMS), प्रीति बाला शर्मा (सुरक्षा क्लिनिक), सीमा यादव (PPTCT), अमित दुबे (ART सेंटर), लैब टेक्नीशियन आर.बी. यादव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नागेन्द्र मिश्र (दिशा टीम), ओ.आर.डब्ल्यू. प्रशांत शुक्ल और रीतू, अभिषेक सिंह, सूरज सिंह (TCIF), रन्नो गौतम (CSC 2.0) सहित पूरी टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर में आए ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी सुविधा थी, क्योंकि कई लोग आर्थिक और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण समय पर जांच नहीं करा पाते। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस तरह की medical awareness activities और जांच शिविर लगने से बीमारियों की समय पर पहचान आसान हो जाती है। खासकर HIV, TB और Hepatitis जैसे संक्रमणों की जांच अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में कम ही होती है, इसलिए यह मेगा हेल्थ कैंप लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ।

शिविर में स्थानीय ग्राम प्रधान और गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने भी आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाया। ग्रामीणों ने संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय रायबरेली की टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें गांव में स्वास्थ्य सुरक्षा मजबूत करने के लिए बेहद आवश्यक हैं।

इस सफल आयोजन के बाद एस.एस.के. मैनेजर मुकेश मौर्य ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। आगे भी इसी तरह के मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके अधिक से अधिक लोगों तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी।


Share this news
Exit mobile version