Kadak Times

रायबरेली के सलोन क्षेत्र में लगा मिनी हेल्थ कैंप, HIV-सिफलिस से लेकर टीबी-हेपेटाइटिस तक हजारों लोगों को मिली मुफ्त जांच और जागरूकता

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

रायबरेली, 10 दिसम्बर 2025

रायबरेली। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तथा उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, लखनऊ के निर्देशानुसार संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय रायबरेली द्वारा आज ग्राम राजापुर कटेह, सलोन में एक महत्वपूर्ण मिनी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस हेल्थ कैंप की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय रायबरेली ने की, जबकि पूरे कार्यक्रम की निगरानी एसएसके की नोडल अधिकारी डॉ. ऋचा त्रिपाठी ने की। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को HIV/AIDS, सिफलिस, टीबी, हेपेटाइटिस-B/C, शुगर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उनकी ऑन-द-स्पॉट जांच करके तुरंत राहत उपलब्ध कराना था।

शिविर में आए लाभार्थियों की HIV और सिफलिस स्क्रीनिंग के साथ-साथ टीबी, हेपेटाइटिस बी/सी और ब्लड शुगर की जांच की गई। जरूरतमंद मरीजों को मौके पर ही दवाइयाँ भी वितरित की गईं। साथ ही लोगों को नियमित जांच करवाने और आवश्यक सेवाओं के लिए संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय रायबरेली आने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को डॉक्टरों ने हेल्थ हाइजीन, रोगों की रोकथाम और समय पर इलाज के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस कैंप में डॉ. दिपेंद्र सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. जावेद अख्तर, नर्सिंग ऑफिसर रंजना यादव, एसएसके मैनेजर मुकेश मौर्य, परामर्शदाता सुशील तिवारी, शिवम् श्रीवास्तव (AIIMS), प्रीती बाला शर्मा (सुरक्षा क्लिनिक), सीमा यादव (PPTCT), लैब टेक्नीशियन आर.बी. यादव, आशिष मिश्रा, ओ.आर.डब्ल्यू. प्रशांत शुक्ला, रीतू और एएनएम माधुरी लता मौर्या ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें ग्राम प्रधान भी शामिल थे। लोगों ने इस हेल्थ कैंप की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

शिविर के सफल संचालन के लिए संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय रायबरेली के मैनेजर मुकेश मौर्य ने सभी ग्रामीणों और मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना संपूर्ण सुरक्षा केंद्र का प्रमुख लक्ष्य है, और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।


Share this news
Exit mobile version