Kadak Times

हरियाली तीज पर खिला सांस्कृतिक सौंदर्य: किरन मिश्रा बनीं तीज क्वीन, भारत विकास परिषद का आयोजन रहा आकर्षण का केंद्र

Share this news

Report: Sandeep Mishra, Bureau Chief, Raebareli | Kadak Times

रायबरेली (03 अगस्त 2025): भारत विकास परिषद, शाखा रायबरेली द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव पारंपरिक उल्लास और सामाजिक सौहार्द के रंगों से सराबोर रहा। इस खास अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर, हाथों में मेहंदी रचाकर और हरी चूड़ियां पहनकर तीज की खुशियों को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स रायबरेली के उपनिदेशक की धर्मपत्नी मेजर अंजना सिंह ने किया। उन्होंने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों और भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

तीज क्वीन बनीं किरन मिश्रा, माधवी बाजपेयी रहीं रनरअप

इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण रही “तीज क्वीन प्रतियोगिता”, जिसमें अनेक महिलाओं ने परंपरागत श्रृंगार और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन निफ्ट रायबरेली की असिस्टेंट प्रोफेसर सपना कुशवाहा और समाजसेविका मीना दीक्षित द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में किरन मिश्रा को “तीज क्वीन” का खिताब प्रदान किया गया, जबकि माधवी बाजपेयी रनरअप घोषित की गईं। पूर्व तीज क्वीन विभा श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि मेजर अंजना सिंह ने संयुक्त रूप से तीज क्वीन का ताज पहनाकर किरन मिश्रा को सम्मानित किया।

सोलह श्रृंगार और खूबसूरत जोड़ी को भी मिला सम्मान

कार्यक्रम में सोलह श्रृंगार की श्रेणी में ऊषा त्रिवेदी और कंचन श्रीवास्तव को विशेष पुरस्कार दिए गए। वहीं, “खूबसूरत जोड़ी” का अवॉर्ड वाणी पांडेय और भुवन पांडेय को प्रदान किया गया, जिनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्कृति से सराबोर हुआ मंच, गीत-संगीत और रैंपवॉक ने बांधा समां

महिलाओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोकगीत, सावन के झूले और रैंपवॉक जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत बना दिया। सावन के मौसम की छटा और महिलाओं के उत्साह ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सेवा संयोजक अम्ब्रीश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर वाजपेयी, डॉ. चंपा श्रीवास्तव और डॉ. अमिता खुबेले जैसे गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संयोजन में दिखी मजबूत टीम भावना

कार्यक्रम का संचालन संयोजिका नीतू चतुर्वेदी और महिला संयोजक वाणी पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन को सफल बनाने में भारत विकास परिषद की प्रथम महिला सीमा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महिलाओं को भेंट किए गए पारंपरिक उपहार

सभी प्रतिभागी महिलाओं को तीज और सावन पर आधारित उपहार भी भेंट किए गए, जिनमें श्रृंगार सामग्री और पारंपरिक स्मृति चिह्न शामिल थे।

कार्यक्रम में शामिल रहीं कई प्रमुख महिलाएं

इस रंगारंग आयोजन में शहर की जानी-मानी महिलाएं—नीलिमा श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, ममता अग्रवाल, स्नेहलता श्रीवास्तव, शांति श्रीवास्तव, रीता मिश्रा, गंगा श्रीवास्तव, रंजना दुबे, ज्योति अग्रवाल, किशोरी श्रीवास्तव, शशि अग्निहोत्री, निक्की पोपली, शशिप्रभा, गंगोत्री गुप्ता, अर्चना माहेश्वरी, संध्या राय, निर्मला द्विवेदी, स्वाति अग्रवाल, शताक्षी खुबेले, रुचि खुबेले, पूर्णिमा श्रीवास्तव और गौरी पांडेय उपस्थित रहीं और आयोजन को अपने उत्साह से जीवंत बनाया।

पुरुष सदस्यों की सहभागिता भी रही सराहनीय

परिषद के संरक्षक सुभाष श्रीवास्तव, सचिव अजय त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष गजानन खुबेले, कमलेश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, प्रभात श्रीवास्तव और डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी जैसे वरिष्ठ पुरुष सदस्यों की उपस्थिति ने भी इस आयोजन की गरिमा में वृद्धि की।

भारत विकास परिषद की सक्रियता बनी उदाहरण

रायबरेली जैसे शहर में जब किसी संस्था द्वारा संस्कृति, सेवा और नारी-सशक्तिकरण के उद्देश्य से इतने भव्य आयोजन किए जाते हैं, तो यह केवल उत्सव नहीं बल्कि सामाजिक चेतना का उदाहरण बन जाता है। भारत विकास परिषद ने यह सिद्ध कर दिया कि आधुनिकता के इस युग में भी परंपरा और संस्कृति को आत्मीयता से जिया जा सकता है।

कार्यक्रम का हुआ भावपूर्ण समापन

अंत में कार्यक्रम संयोजिका नीतू चतुर्वेदी ने सभी उपस्थितजनों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


Share this news
Exit mobile version