रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को सलोन थाना पुलिस द्वारा एक अज्ञात महिला को “सखी वन स्टॉप सेंटर” रायबरेली में अल्पावास हेतु लाया गया है। बताया जा रहा है कि यह महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही है और अपना सही पता या परिवार का विवरण बताने में असमर्थ है। फिलहाल महिला सुरक्षित है, लेकिन अपने परिवार से बिछड़ जाने के कारण बेहद व्याकुल है।
यदि किसी व्यक्ति को इस महिला के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो कृपया 7526012181 या 7905153510 पर कॉल अथवा मैसेज कर सूचना दें। आपकी छोटी-सी मदद किसी मां, बेटी या बहन को उसके घर तक पहुंचा सकती है। कृपया इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह महिला जल्द अपने परिवार से मिल सके।





