Kadak Times

रायबरेली में यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित, मिला नकद पुरस्कार और टैबलेट

Share this news

रायबरेली में यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित, मिला नकद पुरस्कार और टैबलेट

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली 

रायबरेली: शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मंगलवार को एक भव्य समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिले के टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह के सीधा प्रसारण देखने के साथ हुई, जिसे वहां मौजूद छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने बड़ी उत्सुकता से देखा।

इसके बाद रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद स्तर के मेधावी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया। प्रत्येक छात्र-छात्रा को ₹21,000 की राशि का चेक, एक टैबलेट, सम्मान पत्र और प्रशंसा चिह्न (मेडल) प्रदान किया गया। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आप सभी जिले का गौरव हैं और आपसे भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जाती है।”

इस अवसर पर विधानसभा सलोन के विधायक अशोक कोरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और कहा कि यह सम्मान उनके परिश्रम और अनुशासन का फल है।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, और छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान एक उत्साहजनक माहौल देखने को मिला और सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

इस प्रकार का आयोजन न केवल विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ बनने की प्रेरणा देता है।


Share this news
Exit mobile version