रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
रायबरेली, माधव सिंह जिला अस्पताल में ठंड बढ़ने के साथ मरीजों की दिक्कतें भी तेज़ी से बढ़ रही हैं। वार्डों में भर्ती लोग रातभर ठिठुरते रहने को मजबूर हैं क्योंकि अस्पताल में कम्बलों की भारी कमी है। जो government blankets दिए जा रहे हैं, उनमें बदबू आने की शिकायत मरीज लगातार कर रहे हैं। बदबूदार कम्बल के कारण कई मरीज अपने घर से लाए हुए कंबलों पर निर्भर हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन की carelessness को लेकर मरीजों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतज़ाम न होने से मरीजों और तीमारदारों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस अस्पताल की स्थिति साफ दर्शाती है कि प्रशासन की अनदेखी सीधे तौर पर मरीजों की सेहत पर असर डाल रही है।