Kadak Times

PM Shri बालिका इंटर कॉलेज का ग्रैंड अलुमनाई मीट—सफल बेटियों की वापसी ने बढ़ाया स्कूल का मान

Share this news

रिपोर्ट: संदीप मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

रायबरेली। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ इस वर्ष का Grand Alumnae Meet शहर में चर्चा का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य था—विद्यालय की उन पूर्व छात्राओं को एक ही मंच पर लाना, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय पहचान बना चुकी हैं। जैसे ही प्रधानाचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा और कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया, पूरा परिसर सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से भर गया। संगीत शिक्षिका श्रीमती आकांक्षा सिंह के निर्देशन में प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत ने शुरुआत में ही माहौल को सांस्कृतिक रंगों से सजा दिया।

इस अलुमनाई मीट में शामिल हुईं पूर्व छात्राएँ आज अपने-अपने पेशे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इनमें कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह, कॉस्मोलॉजिस्ट नूपुर गुप्ता, बालाजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य नेहा सिंह, नवाबगंज यूपीएस की प्रधानाध्यापिका श्रीमती करुणा, नगर पालिका रायबरेली की अनुराधा मिश्रा, महिला कल्याण विभाग की पूजा तिवारी और शेफाली सिंह, खेल शिक्षिका रीना गौतम तथा जेपीएस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीना सिंह शामिल रहीं। मंच पर पहुंचकर उन्होंने विद्यालय में बिताए गए दिनों, अपने संघर्षों और वर्तमान उपलब्धियों के अनुभव साझा किए। उनकी कहानियाँ वर्तमान छात्राओं के लिए Real-Life Inspiration की तरह थीं।

कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ लगातार तालियों की गूंज के बीच माहौल को जीवंत बनाए रखती रहीं। अतिथियों और पूर्व छात्राओं का पारंपरिक तिलक और बैज पहनाकर स्वागत किया गया, जिससे हर अतिथि को यह महसूस हुआ कि विद्यालय आज भी अपने पूर्व विद्यार्थियों के प्रति उसी आत्मीयता और सम्मान को संजोए हुए है।

उप-प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता सिंह ने मंच से सभी पूर्व छात्राओं का विस्तृत परिचय कराया और विद्यालय के इतिहास तथा उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में तेजी से आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं, जिससे यह संस्थान आने वाले समय में Model Education Centre का स्वरूप ग्रहण करेगा।

प्रधानाचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “पूर्व छात्र किसी भी स्कूल की प्रतिष्ठा का सबसे मजबूत स्तंभ होते हैं। उनकी सफलता ही विद्यालय की पहचान बनती है।” उन्होंने पीएम श्री योजना के अंतर्गत हो रहे सुधार, डिजिटल क्लासरूम, शिक्षण पद्धति में नवाचार और छात्राओं के सर्वांगीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया। उनका संबोधन छात्राओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला तथा शिक्षकों के लिए प्रेरक संदेश लेकर आया।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. स्मिता मिश्रा, उप-प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन सिंह और श्रीमती सुनीता सिंह ने सभी पूर्व छात्राओं को स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। फोटो सेशन के दौरान मंच पर मुस्कुराहटों, आत्मीय मुलाकातों और यादगार क्षणों का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

इस समारोह की सफलता में विद्यालय परिवार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता, रचना सिंह, सरोज कुमारी, सीमा, माधवी पाण्डेय, दीपमाला दीक्षित, सिम्पी सिंह, अनुकृति गुप्ता, उषा कुमारी, ममता देवी, अन्नू सिंह, ज्योतिशिखा, अनुराधा श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, ममता त्रिपाठी और प्रियंका श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षिकाएँ पूरे आयोजन में सक्रिय रहीं। संचालन श्रीमती ऋचा राय ने प्रभावी और सरल अंदाज़ में किया, जिससे कार्यक्रम लगातार सुव्यवस्थित और आकर्षक बना रहा।


Share this news
Exit mobile version