रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
नवाबगंज, गोण्डा | 25 नवंबर 2025
अयोध्या में मंगलवार को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। इसी तैयारी का हिस्सा बनते हुए सोमवार शाम गोण्डा पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने नवाबगंज-अयोध्या बॉर्डर पर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। बॉर्डर की स्थिति का रियल-टाइम जायजा लेते हुए उन्होंने साफ कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में “Zero Negligence” अपनाना अनिवार्य होगा।
एसपी ने सबसे पहले बॉर्डर पर लगे बैरियर, CCTV नेटवर्क, एंट्री-एग्ज़िट प्वाइंट, चेकिंग बूथ और तैनात पुलिस बल की तैयारियों को परखा। प्रत्येक पॉइंट पर बारीकी से जांच करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बॉर्डर से गुजरने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग की जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए हर जवान को Maximum Alertness के साथ ड्यूटी करनी होगी।
इसी दौरान एसपी ने रूट डायवर्जन के प्रभाव और ट्रैफिक फ्लो की भी ग्राउंड रिपोर्ट ली। उन्होंने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस टीम से कहा कि भीड़ बढ़ने के समय विशेष निगरानी रखी जाए और ऐसे पॉइंट्स पर अतिरिक्त फोर्स लगाया जाए जहाँ जाम की संभावना अधिक हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के बावजूद आमजन को कम से कम परेशानी हो—इसके लिए ज़रूरी सुधार तुरंत लागू किए जाएँ।
एसपी जायसवाल ने मोबाइल गश्त टीम, इंटरसेप्शन यूनिट, चेकिंग पिकेट, QRT (Quick Response Team), ड्रोन निगरानी और भीड़ नियंत्रण दस्तों की तैनाती की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी टीमों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में सभी यूनिट्स एक-दूसरे से तुरंत Coordination करें और Real-Time Communication बनाए रखें, जिससे सुरक्षा की कोई परत कमजोर न पड़े। उन्होंने मेडिकल और फायर यूनिट के अधिकारियों से भी तैयारी की स्थिति जानी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, थानाध्यक्ष नवाबगंज अभय सिंह सहित पुलिस और प्रशासनिक कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी टीमों की प्लानिंग और तैनाती की स्थिति से एसपी को अवगत कराया। एसपी ने सभी से कहा कि बॉर्डर सुरक्षा इस समय सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
पुलिस प्रशासन का दावा है कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मल्टी-लेयर स्ट्रक्चर पर आधारित है। ड्रोन सर्विलांस, हाई-टेक चेकिंग सिस्टम, इंटेलिजेंस मॉनिटरिंग और ग्राउंड टीमों के बीच तालमेल से पूरा क्षेत्र सुरक्षित घेरे में ले लिया गया है। बॉर्डर से लेकर अयोध्या की ओर जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 24×7 निगरानी जारी है।
स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह भी दिख रहा है, वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि कार्यक्रम निर्विघ्न, शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न होगा। पुलिस की मुस्तैदी और सुरक्षा प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्णत: तैयार है।