Kadak Times

अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर से मौत: नंदिनी नगर कॉलेज के पास बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

Share this news

रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

बुधवार को गोंडा–अयोध्या मार्ग पर नंदिनी नगर महाविद्यालय के पास ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ कि देखते ही देखते सब कुछ बदल गया। बालापुर गांव के सामने तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित डीसीएम ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर मौजूद लोगों ने बताया कि डीसीएम इतनी तेज चल रही थी कि ड्राइवर कुछ ही सेकंड में वाहन पर से कंट्रोल खो बैठा और हादसा हो गया

जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के करनीपुर गांव निवासी रकेश देवी (55) पत्नी जगतनारायण पांडेय अपनी बहन के लड़के प्रदीप दूबे, निवासी खड़ौआ, के साथ अयोध्या दवा कराने जा रही थीं। दोनों सामान्य गति से आगे बढ़ रहे थे कि तभी पीछे से आ रही डीसीएम अचानक सीधे बाइक में भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला सड़क पर बुरी तरह गिर गईं और गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग तुरंत उनकी ओर दौड़े, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका।

हादसे के तुरंत बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस पहले ही अलर्ट हो चुकी थी। सरयू घाट चौकी की टीम ने हाईवे पर घेराबंदी की और कटरा शिवदयालगंज तिराहे के पास भाग रही डीसीएम को पकड़ लिया। वाहन को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तेज रफ्तार और careless driving हाईवे पर दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन चुके हैं, जिन पर सख्ती से अंकुशई लगाने की जरूरत है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नंदिनी नगर महाविद्यालय के आसपास हमेशा ही भारी वाहन तेज स्पीड में गुजरते हैं, जिससे लगातार खतरा बना रहता है। लोगों की मांग है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि ऐसी आईआईपी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।


Share this news
Exit mobile version