राजकीय इंटर कॉलेज हलोर का वार्षिकोत्सव बना यादगार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाटक ने दर्शकों को किया भावुक

Share this news

रिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

महराजगंज, रायबरेली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज हलोर के नवनिर्मित सभागार में आयोजित वार्षिक समारोह उत्साह, अनुशासन और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर रहा। विद्यालय परिसर में छात्रों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी से पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश मिश्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि शरद सिंह और जन्मेजय सिंह ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों का सिलसिला आरंभ हुआ। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने लोकगीत, राष्ट्रगीत, नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता और खेलकूद जैसी गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया। हर प्रस्तुति में बच्चों का आत्मविश्वास और शिक्षकों का मार्गदर्शन साफ नजर आया, जिससे दर्शक बार-बार तालियां बजाने को मजबूर हुए।

कार्यक्रम का सबसे प्रभावशाली क्षण उस समय देखने को मिला जब छात्रों द्वारा मंचित नाटक “ऑपरेशन सिंदूर” प्रस्तुत किया गया। सामाजिक संदेश और देशप्रेम की भावना से जुड़ा यह नाटक दर्शकों के दिलों को छू गया। सशक्त संवाद, सजीव अभिनय और प्रभावशाली प्रस्तुति ने नाटक को कार्यक्रम का center of attraction बना दिया। अभिभावकों और उपस्थित लोगों ने इसे छात्रों की मेहनत और सोच का बेहतरीन उदाहरण बताया।

पूरे आयोजन का संचालन शिवेंद्र तिवारी ने सधे हुए और आत्मविश्वासपूर्ण अंदाज में किया, जिससे कार्यक्रम क्रमबद्ध और रोचक बना रहा। इस अवसर पर युगल किशोर बाजपेयी, प्रधान प्रतिनिधि सुधीर चौधरी, धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष राज किशोर श्रीवास्तव, जमुना प्रसाद मिश्र सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।


Share this news
  • Related Posts

    वन माफिया के सामने क्यों बेअसर है वन विभाग? रायबरेली में हरे पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी से पर्यावरण संकट गहराया

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जनपद में इन दिनों जंगल नहीं, सवाल कट रहे हैं—और सवाल यह है कि आखिर दबंग वन माफियाओं…


    Share this news

    महराजगंज में OTS योजना ने बदली तस्वीर, बिजली बकाया निस्तारण के लिए शिविर में दिखा उत्साह

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS – One Time Settlement) लागू होते…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *