मिशन शक्ति 5.0 को लेकर महिलाओं-बालिकाओं में सुरक्षा और जागरूकता का संकल्प

Share this news

रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स

आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद गोंडा श्री विनीत जायसवाल के मार्गदर्शन में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय और श्रीमान क्षेत्राधिकारी डॉ. उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में जनपद गोंडा में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध और एसिड अटैक आदि की रोकथाम के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना नवाबगंज क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से थाना प्रभारी श्री अभय सिंह के निर्देशन में म0 उपनिरीक्षक अंतिमा सिंह तथा मिशन शक्ति / एंटी रोमियो टीम नवाबगंज द्वारा पंचायत भवन ग्राम कटरा में “बहू-बेटी सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुईं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए मिशन शक्ति अभियान 5.0 के उद्देश्य और लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि प्रत्येक थाने पर “मिशन शक्ति केंद्र” स्थापित किया गया है, जहाँ किसी भी प्रकार की शिकायत या सहायता के लिए महिलाएं सीधे संपर्क कर सकती हैं।

महिलाओं की सुरक्षा और सहायता से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जैसे — यूपी आपातकालीन सेवा 112, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102 और एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग और महत्व के बारे में भी बताया गया।

टीम ने जागरूकता के तहत पंपलेट्स भी वितरित किए और उपस्थित महिलाओं को समझाया कि किसी भी स्थिति में डरने के बजाय तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें।

मिशन शक्ति टीम में म0 उपनिरीक्षक अंतिमा सिंह, म0 आर0 अर्चना सिंह, म0 आर0 रोशनी देवी, म0 आर0 खुशबू यादव और म0 आर0 प्रांशी यादव शामिल रहीं। इन सभी ने बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा, कानूनी अधिकारों और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान केवल कानून की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भी जिम्मेदारी है। मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा भावना और स्वतंत्रता की जागरूकता पैदा करना है।


Share this news
  • Related Posts

    नाश्ते की बात पर लेखपाल का रौद्र रूप, होटल मालिक को घर ढहाने की धमकी से मचा हड़कंप

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा बेला टेकाई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकारी सेवा…


    Share this news

    मतदाता सूची के डिजिटल सत्यापन में तेज़ी, एसडीएम ने बीएलओ से कहा—‘हर प्रविष्टि का सटीक मिलान ज़रूरी

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स महराजगंज, रायबरेली — 12 दिसम्बर 2025 महराजगंज, रायबरेली। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025–2026 को…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *