इंदिरा पुरम पब्लिक स्कूल में रंगों की बरसात: कला प्रदर्शनी में सांसद करन भूषण सिंह हुए मंत्रमुग्ध, अनन्या पाण्डेय की पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

Share this news

रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
नवाबगंज, गोण्डा।

इंदिरा पुरम पब्लिक स्कूल नवाबगंज, गोण्डा में 9 अक्टूबर 2025 को एक भव्य Art Exhibition का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा ने सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैसरगंज के सांसद माननीय करन भूषण सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखकर गहरा प्रभावित होते हुए कहा कि “ऐसे प्रतिभाशाली छात्र ही हमारे देश का भविष्य हैं।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नेहा सिंह ने बच्चों की मेहनत और रचनात्मक सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि “कला इंसान के भीतर की भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे सुंदर माध्यम है।” वहीं अतिथि कलाकार कृपाशंकर गुप्ता, डा० एस० बी० सागर प्रजापति  तथा एन. पी.के. इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य ने भी छात्रों की handmade art को देखकर उनकी सराहना की।

प्रदर्शनी में सैकड़ों अभिभावकों की मौजूदगी रही, जिन्होंने बच्चों की रचनाओं को देखकर गर्व महसूस किया। पूरे आयोजन में कक्षा 10A की छात्रा अनन्या पाण्डेय द्वारा बनाई गई पेंटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० मधुप मिश्र ने सभी छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय के शिक्षकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।


Share this news
  • Related Posts

    नाश्ते की बात पर लेखपाल का रौद्र रूप, होटल मालिक को घर ढहाने की धमकी से मचा हड़कंप

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा बेला टेकाई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकारी सेवा…


    Share this news

    मतदाता सूची के डिजिटल सत्यापन में तेज़ी, एसडीएम ने बीएलओ से कहा—‘हर प्रविष्टि का सटीक मिलान ज़रूरी

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स महराजगंज, रायबरेली — 12 दिसम्बर 2025 महराजगंज, रायबरेली। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025–2026 को…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *