रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
गोंडा। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान 5.0 जनपद गोंडा में भी लगातार प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्र के कन्या इंटर कॉलेज में पुलिस की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं और महिलाओं से सीधे संवाद किया। इस दौरान न केवल उन्हें अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया गया बल्कि सुरक्षा से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर जानकारी भी साझा की गई।
थानाध्यक्ष नवाबगंज श्री अभय सिंह के निर्देशन में म0उ0नि0 अंतिमा सिंह अपनी टीम के साथ कॉलेज पहुँचीं। उन्होंने छात्राओं से बात करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का मकसद केवल अपराधियों को रोकना ही नहीं बल्कि महिलाओं को इस काबिल बनाना है कि वे हर परिस्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने बताया कि अब हर थाने पर Mission Shakti Kendra बनाया जा रहा है, जहां महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत सुनवाई और कार्रवाई होगी।
पुलिस टीम ने छात्राओं को यह स्पष्ट संदेश दिया कि समाज में होने वाले अपराध जैसे – छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक, बाल अपराध और उत्पीड़न तभी रुक सकते हैं जब बेटियां समय रहते आवाज उठाएँ और तुरंत कानून का सहारा लें। इसी उद्देश्य से उन्हें कई हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए गए। इनमें यूपी इमरजेंसी सेवा 112, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस 108 और साइबर हेल्पलाइन 1930 शामिल रहे। मौके पर छात्राओं को इन नंबरों से जुड़े पैम्पलेट भी वितरित किए गए। 
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी पुलिस टीम से कई सवाल पूछे। किसी ने साइबर अपराधों से बचाव को लेकर प्रश्न किया तो किसी ने सड़क पर सुरक्षा को लेकर। अंतिमा सिंह ने धैर्यपूर्वक सभी सवालों के जवाब दिए और छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आज के समय में साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने समझाया कि सोशल मीडिया पर अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पुलिस तक पहुँचाएँ।
इस संवाद के दौरान छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने माना कि इस तरह के कार्यक्रम उन्हें न केवल जागरूक करते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। कई छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें यह भरोसा है कि अगर कभी किसी तरह की समस्या हुई तो उनके पास तुरंत मदद लेने का रास्ता मौजूद है। खासकर Cyber Helpline 1930 को लेकर छात्राओं ने राहत जताई क्योंकि आजकल ज्यादातर अपराध डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं।
पुलिस टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। उपनिरीक्षक ने कहा कि हर लड़की को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेनी चाहिए क्योंकि यह कौशल मुश्किल हालात में ढाल बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा केवल पुलिस का काम नहीं है बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति अभियान को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का सबसे बड़ा आंदोलन बनाने की बात कही थी। इस दिशा में गोंडा पुलिस निरंतर प्रयासरत है और थाना स्तर पर विशेष टीमें बनाकर गांव-गांव, स्कूल-कॉलेज तक जागरूकता अभियान चला रही हैं।
आज नवाबगंज के कन्या इंटर कॉलेज में हुआ यह कार्यक्रम भी उसी अभियान की कड़ी था। छात्राओं और शिक्षिकाओं ने इस पहल की सराहना की और कहा कि बेटियों की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत जरूरी हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना रहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से अपराधियों में भय और महिलाओं में आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं।
अभियान की खासियत यह रही कि इसमें केवल औपचारिकता निभाने की बजाय छात्राओं को सक्रिय रूप से जोड़ा गया। खुला संवाद हुआ, प्रश्नोत्तर हुए और छात्राओं ने खुलकर अपनी जिज्ञासा सामने रखी। पुलिस टीम ने भी पूरी गंभीरता से हर सवाल का जवाब दिया और छात्राओं को भरोसा दिलाया कि कानून उनके साथ है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के लगातार प्रयास यह साबित करते हैं कि मिशन शक्ति केवल एक योजना नहीं बल्कि एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है, जो बेटियों को जागरूक, सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम है।





