योग दिवस की पूर्व संध्या पर सई नदी तट पर गूंजा स्वास्थ्य का मंत्र, भारत विकास परिषद ने आयोजित किया विशेष योग शिविर

Share this news

रिपोर्टर: माया लक्ष्मी मिश्रा | रायबरेली
तारीख: 20 जून 2025

रायबरेली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ, जिसमें भारत विकास परिषद, रायबरेली शाखा द्वारा मातृभूमि सेवा मिशन के सहयोग से विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सई नदी के किनारे स्थित भारत माता मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां शहर के सैकड़ों नागरिकों ने योगाभ्यास में हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्री स्वर्ण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और योग को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग के लिए समय निकालना चाहिए, क्योंकि यही हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्राकृतिक माध्यम है।”

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अमरेश बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे, जबकि आयोजन की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने की। डॉ. चंद्रा ने कहा कि योग केवल शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन के लिए भी बेहद उपयोगी है।

योगाचार्य ब्रजमोहन, योग शिक्षिका सोनम गुप्ता, प्रदीप पांडेय और बी.पी. सिंह ने मिलकर उपस्थित नागरिकों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, ताड़ासन, वज्रासन जैसे कई योगासनों का अभ्यास करवाया। इन क्रियाओं को देखकर वहां उपस्थित सभी प्रतिभागी प्रेरित नजर आए और उन्होंने योग को नियमित रूप से अपनाने का संकल्प लिया।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन परिषद के सेवा व संस्कार संकल्प का हिस्सा है। संचालन का दायित्व पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़ ने निभाया और आयोजन का समन्वय देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।

शिविर में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बृजेश सिंह, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, मनीष सिंह चौहान, डॉ. आर.बी. श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, अजय त्रिवेदी, पवन श्रीवास्तव, डॉ. चंपा श्रीवास्तव, राजाराम मौर्य, शिव कुमार गुप्ता, डॉ. एल.पी. पांडेय आदि की विशेष भागीदारी रही।

कार्यक्रम का समापन रवींद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों और नागरिकों के प्रति आभार जताया।


Share this news
  • Related Posts

    श्रीराम कथा में राम नाम की गूंज, बारिश में भी डटे रहे श्रद्धालु – महाराजगंज में भक्ति का अनुपम दृश्य

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: मयालक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली जनपद के महाराजगंज क्षेत्र में चल रही सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ सोमवार को एक भव्य शोभायात्रा के…


    Share this news

    सावन के झूले अब कहां? – एक मिटती परंपरा की कहानी

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा | रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times सावन की पहली फुहार जब धरती पर गिरती है, तो सिर्फ मिट्टी ही नहीं महकती, बल्कि मन…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *