
रिपोर्टर: माया लक्ष्मी मिश्रा | स्थान: रायबरेली
दिनांक: 21 जून 2025
रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं।
आरोप है कि यहां इलाज के दौरान मरीजों से ड्रेसिंग, इंजेक्शन, और मलहम पट्टी जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए खुलेआम पैसे वसूले जा रहे हैं। वसूली की राशि मामूली नहीं, बल्कि ₹500 से ₹1000 तक बताई जा रही है, जो गरीब मरीजों पर भारी पड़ रही है।
एक ताजा उदाहरण में मंजू देवी, जो पूरे डम्मर का पुरवा की निवासी हैं, अपने घायल बेटे का इलाज कराने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बेटे को सिर पर चोट लगी थी, जिसके इलाज के बदले अस्पताल कर्मी शिव बाबू ने उनसे ₹500 की मांग की और पैसे लिए भी गए।
मंजू देवी का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अस्पताल में आए दिन इस तरह की मांग की जाती है। साथ ही, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स मरीजों को मुफ्त सरकारी दवाएं देने की बजाय बाहर की मेडिकल दुकानों की महंगी दवाइयां लिखते हैं, जिससे इलाज का खर्च और बढ़ जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ लंबे समय से जारी हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्वास्थ्य केंद्र, जो कि गरीब व जरुरतमंदों के लिए राहत का जरिया होना चाहिए, अब उनके लिए आर्थिक बोझ बनता जा रहा है।