जगतपुर सीएचसी में इलाज के नाम पर उगाही, मरीजों से वसूले जा रहे पैसे, गरीब परिवार परेशान

Share this news

रिपोर्टर: माया लक्ष्मी मिश्रा | स्थान: रायबरेली
दिनांक: 21 जून 2025

रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं।

आरोप है कि यहां इलाज के दौरान मरीजों से ड्रेसिंग, इंजेक्शन, और मलहम पट्टी जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए खुलेआम पैसे वसूले जा रहे हैं। वसूली की राशि मामूली नहीं, बल्कि ₹500 से ₹1000 तक बताई जा रही है, जो गरीब मरीजों पर भारी पड़ रही है।

एक ताजा उदाहरण में मंजू देवी, जो पूरे डम्मर का पुरवा की निवासी हैं, अपने घायल बेटे का इलाज कराने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बेटे को सिर पर चोट लगी थी, जिसके इलाज के बदले अस्पताल कर्मी शिव बाबू ने उनसे ₹500 की मांग की और पैसे लिए भी गए।

मंजू देवी का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अस्पताल में आए दिन इस तरह की मांग की जाती है। साथ ही, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स मरीजों को मुफ्त सरकारी दवाएं देने की बजाय बाहर की मेडिकल दुकानों की महंगी दवाइयां लिखते हैं, जिससे इलाज का खर्च और बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ लंबे समय से जारी हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्वास्थ्य केंद्र, जो कि गरीब व जरुरतमंदों के लिए राहत का जरिया होना चाहिए, अब उनके लिए आर्थिक बोझ बनता जा रहा है।


Share this news
  • Related Posts

    श्रीराम कथा में राम नाम की गूंज, बारिश में भी डटे रहे श्रद्धालु – महाराजगंज में भक्ति का अनुपम दृश्य

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: मयालक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली जनपद के महाराजगंज क्षेत्र में चल रही सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ सोमवार को एक भव्य शोभायात्रा के…


    Share this news

    रायबरेली के बेला टिकई गांव में झोलाछाप डॉक्टर का आतंक: अवैध क्लीनिक के ज़रिए इलाज के नाम पर जिंदगी से खिलवाड़

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश | Kadak Times रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला टिकई गांव में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतें…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *