रायबरेली में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़, NDPS एक्ट के तहत दो तस्कर गिरफ्तार

Share this news

रायबरेली, उत्तर प्रदेश। रिपोर्टर: माया लक्ष्मी मिश्रा

ऊंचाहार और जगतपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत वांछित दो तस्करों को धर दबोचा। ये गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब दोनों संदिग्ध एक इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते चेकिंग में पकड़े गए।

डलमऊ सर्किल अधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के पास से लगभग 3 किलो गांजा, ₹51,000 नकद, दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान अनोखेलाल निवासी सराय हरदो थाना ऊंचाहार और ललित मोहन निवासी जमुनीपुर चारुहार थाना गदागंज के रूप में हुई है।

नशे के नेटवर्क से जुड़े थे आरोपी

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी पिछले कुछ समय से गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए थे और जिले में लगातार नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जब्ती की गई सामग्री और जांच

बरामद गांजे को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, जबकि नकदी की वैधता की भी अलग से जांच की जा रही है। पुलिस ने NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

पुलिस टीम को सफलता

इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय, उपनिरीक्षक अजीत कुमार, अमन कुमार, वागीश मिश्रा, कमल सिंह, और कांस्टेबल रवि कुमार, रामकुमार, शिव प्रकाश, तथा दीपांशु की प्रमुख भूमिका रही।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को आसपास मादक पदार्थों की अवैध बिक्री या तस्करी की जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।


Share this news
  • Related Posts

    वन माफिया के सामने क्यों बेअसर है वन विभाग? रायबरेली में हरे पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी से पर्यावरण संकट गहराया

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जनपद में इन दिनों जंगल नहीं, सवाल कट रहे हैं—और सवाल यह है कि आखिर दबंग वन माफियाओं…


    Share this news

    महराजगंज में OTS योजना ने बदली तस्वीर, बिजली बकाया निस्तारण के लिए शिविर में दिखा उत्साह

    Share this news

    Share this newsरिपोर्ट: माया लक्ष्मी मिश्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS – One Time Settlement) लागू होते…


    Share this news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *